हेमंत शर्मा इंदौर। मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर (Indore) में 17 वां प्रवासी भारतीय सम्मेलन (Pravasi Bhartiya Sammelan)आज से शुरू होगा। तीन दिवसीय सम्मेलन 8 से 10 जनवरी तक होगा। सम्मेलन में संपूर्ण विश्व के प्रवासी भारतीय (NRI) विभिन्न विषय पर चर्चा करेंगे। प्रवासी भारतीयों को देश और प्रदेश की उपलब्धिओं और क्षमताओं से रू-ब-रू कराया जायेगा। प्रधानमंत्री मोदी (PM MODI) 9 जनवरी को प्रवासी भारतीय दिवस का उद्घाटन करेंगे। प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन के पहले दिवस 8 जनवरी को युवा प्रवासी भारतीय दिवस पर गुयाना के राष्ट्रपति मोहम्मद इरफान अली, सूरीनाम के राष्ट्रपति चंद्रिका प्रसाद संतोखी, ऑस्ट्रेलिया की संसद सदस्य ज़ेनेटा मैस्करेनहास शामिल होंगी।
पीबीडी में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और केन्द्र एवं प्रदेश सरकार के मंत्री शामिल होंगे। राष्ट्रपति मुर्मु पीबीडी के समापन सत्र में प्रवासीय भारतीयों को सम्मानित करेंगी।प्रवासी भारतीय सम्मेलन कार्यक्रम में आने वाले प्रवासी भारतीयों का स्वागत ढोल बजा कर किया जाएगा। श्री हनुमंत ध्वज प्रवासी भारतीयों का स्वागत करेंगे। प्रवासी भारतीय सम्मेलन में शामिल होने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भी हनुमंत ध्वज ढोल बजाकर धूमधाम से स्वागत करेंगे।
एमपी की शान, इंदौर की जान राजवाड़ा और सराफा। प्रवासी भारतीय सम्मेलन ने सराफा फ़ूड मार्केट में चहल-पहल बढ़ाई है।खूबसूरत लाइटिंग के साथ, बाजार को खूबसूरत तरीके से सजाया गया है। पहली बार इंदौर आये लोग सफाई और सजावट देखकर तारीफ किए बिना नहीं रहेंगे। सराफ़ा की यूनिक डिश लोगों की पसंद बनी।उल्टा और कुल्हड़ पिज़्ज़ा और जामुन शॉट्स का मजा लेते दिखे लोग।इंदौरियों की आवभगत से लोग खुश हुए। कहा इंदौर मतलब वाह इंदौर। देश के दिल में पधारे प्रवासी भारतीय। इंदौरियों ने दिल खोल कर स्वागत किया। हर प्रवासी को घर लौटने का एहसास कराने को इंदौरी तैयार है। एमपी में कई जगहों से लोगों ने सम्मेलन के लिए रजिस्ट्रेशन करवाया। इंदौर की खासियत और एमपी की धरोहर की झलक प्रवासी भारतीय देखेंगे। एमपी है तैयार है,अहिल्या बाई की नगरी चमचमाई।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक