शिखिल ब्यौहार, भोपाल। आलमी तब्लीगी इज्तिमा की शुरुआत शुक्रवार सुबह फजर की नमाज के बाद हो गई है। सुबह से ही देश के अलग-अलग हिस्सों से आए जानकारों ने तकरीर (उपदेश) की। इज्तिमा का आयोजन भोपाल में 29 नवंबर से 2 दिसंबर तक होगा। इससे पहले गुरुवार रात तक देश के अलग-अलग हिस्सों से लोग इज्तिमा स्थल ईंटखेड़ी पहुंचे, जिसमें मुख्य रूप से राजस्थान, बिहार, हिमाचल, कश्मीर, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, केरल, तमिलनाडु के अलावा विदेशों से आईं जमातें भी शामिल हैं। इस दौरान 45 हज़ार से ज्यादा वालंटियर काम करेंगे। साथ ही 2 हजार से ज्यादा पुलिस के जवान मैदान में तैनात रहेंगे। 

राजधानी के 30 से अधिक इलाकों में बिजली रहेगी गुल 

राजधानी भोपाल के 30 से ज्यादा इलाकों में शुक्रवार को 2 से 7 घंटे तक बिजली कटौती होगी। इन इलाकों में बिजली कंपनी मेंटेनेंस का काम करेगी, जिसके कारण बिजली सप्लाई बंद रहेगी।
जिन इलाकों में बिजली कटौती होगी, उनमें होशंगाबाद रोड से जुड़े इलाके भी शामिल हैं। वहीं, राहुल नगर, दानिशकुंज, सीआई होम्स, पंचशील नगर, मद्रासी बस्ती जैसे कई बड़े रहवासी इलाकों में भी असर पड़ेगा। कोलार सिक्सलेन में सेंटर लाइटिंग का काम होने से भी कई इलाकों में सप्लाई बंद रखी जाएगी।

उत्तर से आ रही सर्द हवाओं से प्रदेश में बढ़ी ठंड  

मध्य प्रदेश में उत्तर भारत की तरफ से लगातार सर्द हवाएं आ रही हैं, इस वजह से ठंड का असर बढ़ गया है। सबसे कम 6.5 डिग्री सेल्सियस तापमान मंडला में दर्ज किया गया है। हिल स्टेशन पचमढ़ी में रात का पारा 7.2 डिग्री सेल्सियस पर रहा। पिछले 24 घंटों में छह शहरों में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से कम रहा। मौसम विज्ञानियों के मुताबिक अभी दो दिन तक मौसम का मिजाज इसी तरह बना रह सकता है। 

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m