मनीषा त्रिपाठी, भोपाल। मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव को लेकर चुनाव प्रचार तेज हो गया हैं। सभी राजनीतिक दलों ने पूरी ताकत झोंक दी है। इसी कड़ी में आज मंगलवार 16 अप्रैल को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह मध्य प्रदेश के दौरे पर रहेंगे। जहां वे कमलनाथ के गढ़ छिंदवाड़ा में चुनावी हुंकार भरेंगे। अमित शाह छिंदवाड़ा में मेगा रोड शो भी करेंगे। आज शाम 6:30 बजे नाथ के गढ़ में शाह रोड शो करेंगे, वहीं छिंदवाड़ा में ही शाह का नाइट हॉल्ट  भी रहेगा। 

सीएम डॉ मोहन यादव के चुनावी तूफानी दौरे

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 16 अप्रैल को गुना, शिवपुरी और छिंदवाड़ा जिले के प्रवास पर रहेंगे। वे दोपहर 1.45 बजे शिवपुरी कलेक्टर कार्यालय में केंद्रीय मंत्री व पार्टी प्रत्याशी ज्योतिरादित्य सिंधिया के नामांकन दाखिल कराने के बाद दोपहर 2.30 बजे पोलो ग्राउंड में जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद शाम को छिंदवाड़ा में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के साथ रोड शो में शामिल होंगे।

लोकसभा चुनाव के लिए जमीनी जमावट में जुटे पीसीसी चीफ

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी और नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार मुरैना जिले का संयुक्त दौरा करेंगे। दोनों नेता सुबह 11 बजे हेलीकॉप्टर से रवाना होकर दोपहर 1 बजे मुरैना पहुंचेंगे। जहां वे जनसभा को संबोधित करेंगे। दोपहर 3 बजे मुरैना से प्रस्थान कर शाम 5 बजे भोपाल पहुचेंगे। राजधानी में लोकसभा चुनाव को लेकर बैठक और हाई कमान वीसी में शामिल होंगे।

पहले चरण की 6 लोकसभा सीटों पर कल से थम जाएगा प्रचार

पहले चरण के चुनाव में शामिल प्रदेश की छह लोकसभा सीटों सीधी, शहडोल, जबलपुर, मंडला, बालाघाट और छिंदवाड़ा के लिए बुधवार 17 अप्रैल को शाम पांच बजे से प्रचार थम जाएगा। यहां 19 अप्रैल को मतदान सुबह सात से शाम छह बजे तक होगा। बालाघाट लोकसभा क्षेत्र के नक्सल प्रभावित विधानसभा क्षेत्र बैहर, लांजी और परसवाड़ा में मतदान चार बजे तक संपन्न कराया जाएगा। मतदान दल 18 अप्रैल को रवाना होंगे। बता दें कि पहले चरण में कुल 88 प्रत्याशियों के भाग्य  का फैसला होगा। 

दिग्विजय सिंह का आज का दौरा कार्यक्रम 

दिग्विजय सिंह का आज का दौरा कार्यक्रम पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह आज मंगलवार को 10.00 बजे  श्री जालपा माता जी के मंदिर में दर्शन करेंगे। जिसके बाद 11.30 लोकसभा चुनाव के नामांकन भरेंगे। 1 बजे राजगढ़ से  प्रस्थान कार से दूरी 35 कि.मी. व्हाया खुजनेर होते हुए 2 बजे भैंसवा माता, तहसील सारंगपुरभैंसवा माता मंदिर में पूजन एवं हवन करंगे। इसके बाद 6.30 बजे देवीपुरा, 7.00 दराना, 7.30 हराना, 7.46 पाटक्या, 8.00 चाटक्या, 8.15 काल्याखेड़ी, 8.30 संडावता – आमसभा के बाद रात्रि विश्राम गिर्राज गुप्ता जी के निवास पर, संडावता, वि.स. सारंगपुर में करेंगे।

MP MORNING

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H