शब्बीर अहमद, भोपाल। MP Morning News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज मध्य प्रदेश के दौरे पर रहेंगे। पीएम आज दोपहर 3.15 के करीब अशोकनगर जिले के ईसागढ़ तहसील स्थित आनंदपुर धाम में पहुंचेंगे। पीएम गुरु महाराज मंदिर में दर्शन कर पूजा-अर्चना करेंगे। वैशाखी के वार्षिक मेला आयोजन में नागरिकों और इस धाम से जुड़े देश-विदेश के अनुयायियों को संबोधित करेंगे। पीएम लंगर में प्रसाद भी ग्रहण करेंगे।
दो महीने में दूसरी बार एमपी आएंगे पीएम मोदी
प्रधानमंत्री मोदी का आनंदपुर धाम दौरा सांस्कृतिक और आध्यात्मिक महत्व को बढ़ावा देने वाला है। बता दें कि पिछले दो महीने में प्रधानमंत्री का यह दूसरा एमपी दौरा है। इससे पहले पीएम फरवरी के आखिरी सप्ताह में GIS में शामिल होने आए थे।
CM डॉ. मोहन IIA राष्ट्रीय अधिवेशन 2025 ‘ट्रांसम’ का करेंगे उद्घाटन
इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ आर्किटेक्ट्स (आईआईए) एमपी चैप्टर की ओर से आईआईए नैटकॉन 2025 का आयोजन किया जा रहा है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज सुबह 10 बजे कुशाभाऊ ठाकरे हॉल में इसका उद्घाटन करेंगे। दोपहर 1:45 पर अशोकनगर जिला के आनंदपुर धाम ट्रस्ट पहुंचेंगे। दोपहर 3:05 पर प्रधानमंत्री के आगमन पर उनका स्वागत और स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होंगे। शाम 4:10 पर विशाल सत्संग भवन पहुंचेंगे। आनंदपुर धाम में स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होंगे। शाम 5:10 पर प्रधानमंत्री मोदी का प्रस्थान होने के बाद शाम 5:30 बजे आनंदपुर धाम ट्रस्ट, ईसागढ़ से भोपाल के लिए रवाना होंगे।
अहिल्याबाई पर दो दिवसीय शोध सम्मेलन आज से
लोकमाता अहिल्याबाई की त्रिशताब्दी जयंती के अवसर पर एनआईटीटीटीआर (निटर) में शुक्रवार से दो दिवसीय शोध सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। जिसमें सम्मेलन देशभर के 150 से अधिक प्रतिभागी एवं शिक्षाविद्, शोधार्थी, सामाजिक चिन्तक एवं प्रशासनिक विशेषज्ञ शामिल होंगे। निटर के डीन कॉर्पोरेट एंड इंटरनेशनल रिलेशन्स प्रो. पीके पुरोहित ने बताया कि सम्मलेन का उद्घाटन उच्च एवं तकनीक शिक्षा मंत्री इन्दर सिंह परमार द्वारा किया जाएगा।
भोपाल में स्वदेश महोत्सव 13 तक चलेगा
राष्ट्रीय स्वदेशी महोत्सव 13 अप्रैल तक आयोजित होगा। अखिल भारतीय स्वदेशी संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश पारेवाल ने रविवार को प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि मेले के 7 दिनों में प्रदर्शनी स्थल पर प्रदेश के अनुमानित एक लाख से अधिक आगंतुक स्वदेशी की भावना से स्वदेशी सामान खरीदने के लिए बजट बनाकर आने एवं भारतीय संस्कृति की झलक देखने आने की संभावना है। इसमें मध्यप्रदेश सहित आंध्र, तामिलनाडु, बनारस, गुजरात, असम और हिमाचल के हस्तशिल्प प्रमुख होंगे। सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक प्रदेश के 55 जिलों से 100-100 किसान संपूर्ण प्राकृतिक खेती की प्रदर्शनी एवं प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे। विद्यार्थियों को स्वदेशी उत्पाद की जानकारी दी जाएगी।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें