शिखिल ब्यौहार, भोपाल। MP Morning News: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव आज बैक टू बैक समीक्षा बैठक करेंगे। सीएम सुबह 11:00 बजे क्रिप्स सोसायटी की सामान्य निकाय बैठक में भाग लेंगे, जो समस्त भवन में आयोजित होगी। दोपहर 12:30 बजे मुख्यमंत्री रक्षाबंधन उत्सव के अवसर पर हिमांशु वेयर हाउस, कल्याणपुर जोड़, भोपाल बाईपास (हुजूर विधानसभा) में उपस्थित रहेंगे। शाम 4:00 बजे मुख्यमंत्री होटल ताजमहल में आयोजित पांचजन्य साप्ताहिक के कार्यक्रम में शामिल होंगे। 

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव इसके बाद शाम 5:35 बजे भोपाल से इंदौर के लिए रवाना होंगे। शाम 6:30 बजे इंदौर में शेरेटन ग्रैंड पैलेस में काबुली चना ट्रेडर्स एसोसिएशन के प्रथम वार्षिक सम्मेलन में हिस्सा लेंगे। शाम 7:15 बजे महंत नृत्य गोपाल दास जी के सम्मान समारोह में शामिल होंगे।

24 घंटे तक मानसून सुपर एक्टिव

मध्य प्रदेश में बारिश का दौर लगातार जारी है। वहीं मौसम विभाग ने के मुताबिक अगले 24 घंटे तक मानसून सुपर एक्टिव है। इंदौर-उज्जैन समेत 30 जिलों में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है। इंदौर और उज्जैन में भारी वर्षा की संभावना है।

कई फ्लाइट डायवर्ट

मौसम खराब होने से भोपाल से एयर इंडिया की दिल्ली उड़ान वाली फ्लाइट को अहमदाबाद डायवर्ट कर दिया गया। जिसकी वजह से दिल्ली,बेंगलुरू,रायपुर,अहमदाबाद,लखनऊ की फ्लाइट देर से पहुंची। एयरपोर्ट के आसपास दोपहर के समय तेज वर्षा शुरू हो गई। विजिब्लिटी अचानक कम होने से उड़ान को डायवर्ट करना पड़ा। 

छतरपुर के पत्थरबाजों पर प्रशासन का एक्शन

छतरपुर पत्थर बाजों पर प्रशासन ने बड़ा एक्शन लिया है। उनके शस्त्र लाइसेंस निलंबित कर दिए गए हैं। 16 शस्त्र लाइसेंस को डीएम पार्थ जैसवाल ने एक साथ निरस्त किया। कोतवाली कांड में शामिल अपराधियों में से 16 आरोपियों के नाम जारी बंदूक के लाइसेंस डीएम ने निरस्त कर दिए हैं। एसपी अगम जैन के प्रतिवेदन पर डीएम ने इसके आदेश जारी किए हैं। थोक बंद शस्त्र लाइसेंस निरस्त होने से अपराधियों में हड़कंप मच गया है।

सदस्यता अभियान को लेकर कार्यशाला

एक सितंबर से बीजेपी का सदस्यता अभियान शुरू होगा जिसकी तैयारियों में एमपी बीजेपी अभी से जुट गई है। आज भी जिलों में कार्यशाला आयोजित की जाएंगी। कार्यशाला में अभियान को लेकर प्रशिक्षण दिया जाएगा। पार्टी ने प्रदेश में डेढ़ करोड़ सदस्य बनाने का लक्ष्य रखा है। 

स्वास्थ्य विभाग को सताई सरकारी अस्पतालों की सुरक्षा की चिंता

स्वास्थ्य विभाग को सरकारी अस्पतालों की सुरक्षा की चिंता सताने लगी है। अब सरकारी अस्पतालों में कर्मचारियों की जांच होगी। विभाग ने सरकारी अस्पतालों की सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता करने की तैयारी शुरू कर दी है। सरकारी अस्पतालों के सफाई कर्मी, सुरक्षा कर्मी सहित अन्य कर्मचारियों के बैकग्राउंड की जांच के आदेश दे दिए गए हैं। अस्पतालों के अधीक्षकों से सीसीटीवी और सुरक्षा की जानकारी भी मांगी गई है।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m