राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। दुनिया की सबसे बड़ी त्रासदी भोपाल गैस कांड के लिए जिम्‍मेदार यूनियन कार्बाइड फैक्ट्री के जहरीले कचरे को 40 साल बाद शहर से बाहर कर दिया गया। यूनियन कार्बाइड फैक्ट्री के अंदर मौजूद 337 मीट्रिक टन जहरीले कचरे को पीथमपुर भेज दिया गया। भारी सुरक्षा के बीच बुधवार रात करीब 9 बजे 12 कंटेनरों में लादकर इन्हें राजधानी भोपाल से बाहर ले जाया गया। इन कंटेनरों के साथ-साथ सुरक्षा के लिहाज से पुलिस, एंबुलेंस और दमकल की गाड़ियां तैनात रहीं। कचरे को सुरक्षित पीथमपुर पहुंचाने के लिए राजधानी भोपाल से पीथमपुर तक 250 किलोमीटर लंबा ग्रीन कॉरिडोर बनाया गया। इस दौरान सुरक्षा की सभी मानकों का खास ख्याल रखा गया। 

आज से बीजेपी में चलेगा बैठकों का दौर

मध्य प्रदेश में आज और कल बीजेपी प्रदेश कार्यालय में बैठकें होंगी।पर्यवेक्षक और जिला निर्वाचन अधिकारियों की बैठक होगी। हर जिले को लेकर वन टू वन चर्चा होगी। जिसके बाद 5 जनवरी तक जिलाध्यक्षों की सूची जारी होगी। बताया जा रहा है कि बीजेपी के सीनियर नेता भोपाल स्थित प्रदेश भाजपा कार्यालय में सभी से वन टू वन चर्चा करेंगे। प्रदेश संगठन चुनाव प्रभारी सरोज पांडेय और राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिवप्रकाश, प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा की इसमें अहम भूमिका मानी जा रही है।

प्रदेश में कड़ाके की ठंड का दौर जारी 

मध्य प्रदेश में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। अगले तीन दिनों तक 14 जिलों में शीतलहर की चेतावनी मौसम विभाग ने जारी की है। जनवरी में 20 से 22 दिन तक शीतलहर के आसार है। राजधानी भोपाल में आज की सुबह भी घने कोहरे में लिपटी रही। शहडोल में सबसे ठंडा तापमान 6.1 डिग्री सेल्सियस रहा। अभी मौसम इसी तरह बने रहने के आसार है। 

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m