शब्बीर अहमद, भोपाल। भोपाल नगर निगम का वित्तीय वर्ष 2025-26 का बजट आज गुरुवार को पेश होगा। इस बार निगम का बजट 3 हजार करोड़ रुपए का हो सकता है। नगर निगम की परिषद का साधारण सम्मेलन सुबह 11 बजे से कुशाभाऊ ठाकरे अंतरराज्यीय बस टर्मिनल (आइएसबीटी) स्थित परिषद सभागृह में आहूत किया गया है। निगम अध्यक्ष किशन सूर्यवंशी की अध्यक्षता में आहूत सम्मेलन में कार्यसूची में सम्मिलित विषयों पर चर्चा की जाएगी। महापौर मालती राय द्वारा वर्ष 2025-26 के प्रस्तावित बजट और वर्ष 2024-25 का पुनरीक्षित बजट सदन के विचारार्थ और अनुमोदनार्थ प्रस्तुत किया जाएगा।
वहीं नगर निगम कमिश्नर हरेंद्र नारायण के खिलाफ निंदा प्रस्ताव आ सकता है। नगर निगम कमिश्नर के अड़ियल रवैया को लेकर कई जनप्रतिनिधि नाराज है। कांग्रेस और भाजपा पार्षदों के बीच संपत्ति कर और जलकर वृद्धि को लेकर तीखी नोक झोंक हो सकती है। संपत्तिकर में 10 प्रतिशत और जलकर व सीवेज में 15 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी संभव है।
दिल्ली में आज एमपी कांग्रेस की बड़ी बैठक
लगातार चुनावी हार और दल-बदल से नुकसान झेल रही कांग्रेस अब जिला संगठन को मजबूत बनाने की रणनीति पर काम कर रही है। इसी कड़ी में आज 3 अप्रैल गुरुवार को दिल्ली में मध्य प्रदेश के सभी जिलाध्यक्षों की बैठक होगी। बैठक में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और संगठन महासचिव के.सी. वेणुगोपाल शामिल होंगे। इस दौरान जिला अध्यक्षों के कामकाज की समीक्षा की जाएगी और संगठन को मजबूत करने पर मंथन होगा।
सीएम मोहन आज लेंगे बैक टू बैक बैठक
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव आज बैक टू बैक बैठक लेंगे। सुबह 11:30 बजे उद्यानिकी तथा खाद विभाग प्रसंस्करण विभाग की समीक्षा बैठक होगी। दोपहर 12:30 से 3:30 तक सीएम हाउस में मुलाकात के लिए समय आरक्षित किया गया है। दोपहर 3:30 सीएम मोहन स्कूल शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक लेंगे। शाम 5 बजे सांची बौद्ध भारतीय ज्ञान अध्ययन विश्वविद्यालय की साधारण परिषद की बैठक होगी।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें