शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर कांग्रेस और बीजेपी दोनों ही पार्टियों के द्वारा तैयारियां शुरू कर दी गई है। वहीं इसी कड़ी में बीजेपी ने आज बड़ी बैठक होगी। इस बैठक में राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष, सह संगठन महामंत्री शिवप्रकाश, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा व मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव सहित अन्य वरिष्ठ नेता मौजूद रहेंगे।

कांतिलाल भूरिया ने BJP और RSS पर बोला हमला: राम मंदिर का चंदा खाने के लगाए आरोप, कहा- जनता मांग रही हिसाब

आयोजित बैठक में लोकसभा चुनाव के लिए रणनीति बनाई जाएगी तो वहीं बड़े नेताओं को जवाबदारी सौंपी जाएगी। इसके अतिरिक्त बैठक में बीजेपी के 163 विधायक व हारी हुई सीट के प्रत्याशियों को भी चुनावी ड्यूटी सौंपी जाएगी। बीजेपी का लक्ष्य है कि हर बूथ पर 51 फीसदी वोट शेयर सुनिश्चित करने पर प्लानिंग की जाएगी। बताया जा रहा है कि सीहोर के एक रिसॉर्ट पर संघ और भाजपा के पदाधिकारी जुटेंगे। बैठक दोपहर 2 बजे शुरू होगी जो शाम तक चलेगी। इसमें मोहन कैबिनेट के कुछ मंत्रियों को भी बुलाया गया है। सत्ता और संगठन के बीच में समन्वय बढ़ाने को लेकर भी चर्चा की जाएगी। 

कांग्रेस नेताओं का ग्वालियर चंबल संभाग दौरे तीसरा दिन 

मध्य प्रदेश विधानसभा में कांग्रेस को मिली हार के बाद अब लोकसभा के लिए तैयारियां शुरू कर दी है। पार्टी लोकसभा के लिए ग्वालियर चंबल संभाग पर फोकस कर रही है। कांग्रेस के दिग्गज लोकसभा के लिए जमीन तलाश में निकले हैं। कांग्रेस नेताओं का ग्वालियर चंबल संभाग दौरे का तीसरा दिन है।

IAS PROMOTION: आईएएस कल्पना श्रीवास्तव को मिली पदोन्नति, अपर मुख्य सचिव वेतनमान में पदोन्नत, आदेश जारी

बता दें की प्रदेश प्रभारी भंवर जितेंद्र सिंह, प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार, पूर्व मंत्री जयवर्धन सिंह और उप नेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे दौरे पर है। वे आज जोरा,सबलगढ़,विजयपुर, पोहरी, शिवपुरी विधानसभा क्षेत्र में कार्यकर्ताओं के साथ वरिष्ठ नेता बैठक करेंगे। रात्रि विश्राम शिवपुरी में होगा। 

राजधानी के इन इलाकों में 7 घंटे बिजली रहेगी गुल 

राजधानी भोपाल के 10 से अधिक इलाकों में आज यानी, गुरुवार को 7 घंटे तक बिजली कटौती होगी। यहां बिजली कंपनी मेंटेनेंस करेगी। इसके चलते सप्लाई बंद रखी जाएगी। ऐसे में लोग जरूरी काम पहले से निपटा लें। जिन इलाकों में बिजली नहीं रहेगी, उनमें बरखेड़ी, जोगीपुरा, अहीर मोहल्ला, कोलीपुरा, गल्ला मंडी, हम्माल कॉलोनी एवं आसपास के इलाके शामिल है। सुबह 10 से शाम 5 बजे तक बिजली कटौती की जाएगी।  

MP MORNING

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus