
राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। आज बीजेपी विधायकों की बैठक सुबह 11 बजे वर्चुअल होगी। सीएम डॉ मोहन यादव मुख्यमंत्री निवास से वर्चुअल बैठक लेंगे। यह बैठक विधानसभा सत्र की तैयारी के सम्बंध में होगी। इसके बाद सीएम 3:15 बजे तेंदूखेड़ा के लिए रवाना होंगे। स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होने के बाद 5 बजे भोपाल के लिए रवाना होंगे। दिल्ली से आई वित्त आयोग की टीम के साथ डिनर कर रात में दिल्ली के लिए रवाना होंगे। गुरुवार को दिल्ली में पार्टी नेतृत्व और केंद्रीय मंत्रियों से सीएम मुलाकात कर सकते हैं।
बजट सत्र में गूंजेगा परिवहन घोटाला
गोविन्द सिंह राजपूत के मानहानि के नोटिस पर उपनेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे ने X पर पोस्ट किया है। इसमें उन्होंने लिखा कि 20 करोड़ रुपये “Operation Lotus” के तहत सरकार गिराने के लिए मिलते हैं, मंत्री जी, ना की सौरभ शर्मा जैसे भ्रष्टाचारियों को बचाने के लिए? नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार को मानहानि का नोटिस भेजकर, मोहन सरकार के मंत्री गोविंद राजपूत ने भाजपा की घबराहट पर सरकारी मुहर लगा दी है। परिवहन घोटाले का सच इस बजट सत्र में सामने लाकर रहेंगे! मैं और पूरी कांग्रेस पार्टी उमंग सिंघार के साथ खड़े हैं और भाजपा के भ्रष्टाचार को मध्य प्रदेश में जड़ से समाप्त करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं। हम हर कदम पर भ्रष्टाचार और भ्रष्टाचारियों को जनता के सामने लाएंगे।
नरसिंहपुर जाएंगे सीएम डॉ. मोहन यादव
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव बुधवार 5 मार्च को नरसिंहपुर जिले के तेंदूखेड़ा विकासखंड के ग्राम लोलरी आयेंगे और स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होंगे। जारी दौरा कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव बुधवार 5 मार्च को सायं 4.50 बजे डुमना एयरपोर्ट से हेलीकॉप्टर द्वारा प्रस्थान कर सायं 5.25 बजे जिले के तेंदूखेड़ा विकासखंड के ग्राम लोलरी के हेलीपैड आयेंगे। मुख्यमंत्री यहां स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके पश्चात सायं 5.50 बजे ग्राम लोलरी हेलीपैड से हेलीकॉप्टर द्वारा स्टेट हैंगर भोपाल के लिए प्रस्थान करेंगे।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें