शिखिल ब्यौहार, भोपाल। आज 2 सितंबर से बीजेपी का सदस्यता अभियान शुरू होने जा रहा है। आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली भाजपा कार्यालय में सदस्यता ग्रहण करेंगे। उन्हें बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा सदस्यता दिलाएंगे। वहीं मध्य प्रदेश भाजपा कार्यालय में इसका लाइव प्रसारण होगा। 3 सितम्बर को भोपाल में मुख्यमंत्री मोहन यादव को प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा सदस्यता दिलाएंगे। अभियान के तहत प्रदेश में बीजेपी ने डेढ़ करोड़ सदस्य बनाने का लक्ष्य रखा है। हर बूथ से 200 से ज्यादा नए लोगों बनाने का टारगेट सेट किया गया है। प्रदेश के हर बूथ पर संगठन पर्व कार्यशाला आयोजित हुई। कार्यशाला में बूथ स्तर पर बनाई गई प्लानिंग को साझा किया गया।
CM मोहन भोपाल में सांसद, विधायक और मंत्रियों से करेंगे मुलाकात
आज भोपाल में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव सांसद, विधायक और मंत्रियों से मुलाकात करेंगे। सुबह 11 बजे निवास पर जनप्रतिनिधियों के लिए समय आरक्षित किया गया है। इस दौरान स्थानीय विकास के मुद्दे पर जनप्रतिनिधियों से सीएम बातचीत करेंगे। सीएम मोहन अटल बिहारी वाजपेयी हिंदी विश्वविद्यालय के नवनिर्मित शिक्षक आवास और छात्रावास भवन का उद्घाटन करेंगे। भाजपा मुख्यालय में पीएम नरेंद्र मोदी की सदस्यता का लाइव प्रसारण देखेंगे।
प्रदेश के 7 संभागों में बारिश का येलो अलर्ट
मध्य प्रदेश में अगले 48 घंटों तक मानसून सुपर एक्टिव है। 7 संभागों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है।भोपाल व इंदौर में रविवार तक रुक-रुककर वर्षा हुई। छत्तीसगढ़ के आस पास अवदाब का क्षेत्र सक्रिय है, इस वजह से इस वजह से बारिश रुक-रुक कर दो से तीन दिन तक जारी रहेगी। वहीं आगामी 5 सितंबर को नई मौसम प्रणाली के संकेत है।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक