राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। MP Morning News: कमलनाथ का गढ़ रहे अमरवाड़ा में बीजेपी प्रत्याशी कमलेश शाह आज उप चुनाव के लिए नामांकन जमा करने जाएंगे। बीजेपी प्रत्याशी के नामांकन में आज सीएम डॉ मोहन यादव समेत बड़ी संकीहया में छिंदवाड़ा के कार्यकर्ता शामिल होंगे। इस दौरान बीजेपी अपना शक्ति प्रदर्शन भी दिखाएगी।  

बीजेपी प्रत्याशी कमलेश शाह के नामांकन में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव समेत प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा भी शामिल होंगे। नामांकन के साथ बीजेपी चुनावी शंखनाद करेगी। अमरवाड़ा में बीजेपी के दिग्गज डेरा डालेंगे। गौरतलब है कि बीजेपी ने कैबिनेट मंत्री संपतिया उइके को चुनाव प्रभारी बनाया है। वहीं गोंडवाना गणतंत्र पार्टी ने भी चुनावी समीकरण बिगाड़ने के लिए अपना प्रत्याशी चुनावी मैदान में उतार दिया है। वहीं कांग्रेस अब तक अपना प्रत्याशी तय नहीं कर पाई है। 

18 जून महाकाल भस्म आरती: त्रिनेत्र और चंद्र अर्पित कर बाबा महाकाल का अलौकिक श्रृंगार, यहां कीजिए दर्शन

स्कूल चलें हम अभियान का आगाज, सीएम मोहन करेंगे शिरकत

आज से स्कूल चलें हम अभियान 2024 का आगाज होने जा रहा है। इस अभियान का शुभारंभ मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव करेंगे।भोपाल के सुभाष उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में सुबह साढ़े नौ बजे से राज्य स्तरीय कार्यक्रम होगा। मुख्यमंत्री नवप्रवेशी विद्यार्थियों का शाला में स्वागत करेंगे। वहीं मंत्री, सांसद, विधायक भी स्कूलों में कार्यक्रमों में शामिल होंगे। प्रवेशोत्सव के दिन शालाओं में विशेष भोजन का वितरण होगा। दूसरे दिन शिक्षक और अभिभावक की बैठक होगी। सभी स्कूलों में शिक्षक-अभिभावक की बैठक होगी। इस दौरान निःशुल्क पाठ्य पुस्तकों का वितरण भी होगा। 20 जून को भविष्य से भेंट कार्यक्रम होगा। पूर्व छात्र, प्रभावशाली, प्रबुद्ध एवं सम्मानित व्यक्ति स्कूल पहुंचेंगे। 

सिवनी जाएंगे राज्यपाल मंगू भाई पटेल

राज्यपाल मंगू भाई पटेल आंगनबाड़ी केंद्र में बच्चों से मुलाकात करेंगे। प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों के साथ भोजन करेंगे। राज्यपाल मंगुभाई पटेल सिवनी जिले के लुड़गी पहुंचेंगे। सिकल सेल एनीमिया हेल्प कैंप का भी निरीक्षण करेंगे। सुबह साढ़े नौ बजे छपारा विकासखंड के ग्राम लुड़गी पहुंचेंगे। वे आगनबाड़ी केंद्र का निरीक्षण कर बच्चों से मुलाकात करेंगे। जिसके बाद ग्राम लुड़गी के विभिन्न योजनाओं के पात्र हितग्राहियों से भेंट कर चर्चा करेंगे। खटकर में आयोजित सिकलसेल एनीमिया हेल्थ कैंप का निरीक्षण करेंगे और शासकीय स्कूल में आयोजित स्मार्ट टीव्ही डोनेशन कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। साथ ही प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों के साथ भोजन भी करेंगे। 

सीएम मोहन विभिन्न कार्यक्रमों में होंगे शामिल 

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव आज विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे। सुबह 9.30 बजे शिवाजी नगर स्थित शासकीय सुभाष उत्कृष्ट स्कूल जाएंगे। राज्य स्तरीय प्रवेशोत्सव कार्यक्रम “स्कूल चले हम अभियान” में शामिल होंगे। 11 बजे समत्व भवन से वीसी देवी अहिल्या विश्वविद्यालय की एक दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय संगोष्ठी का उद्घाटन करेंगे। 11.50 बजे भोपाल से अमरवाड़ा (छिंदवाड़ा) प्रस्थान करेंगे। दोपहर 12.55 बजे अमरवाड़ा के ग्राम चनेरी में जनपद अध्यक्ष स्व. निलेश कंगाली के निवास पहुंचकर शोक संवेदना व्यक्त करेंगे। दोपहर 1.15 बजे अमरवाड़ा स्टेडियम ग्राउंड में पार्टी प्रत्याशी कमलेश प्रताप शाह के समर्थन में जनसभा और पार्टी प्रत्याशी के नामांकन में शामिल होंगे। इसके बाद 4.15 बजे अमरवाड़ा से भोपाल पहुंचेंगे। 

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m