राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मध्यप्रदेश विधानसभा के बजट सत्र की शुरुआत आज से हो रही है। सत्र का प्रारंभ राज्यपाल मंगुभाई पटेल के अभिभाषण से होगा। बुधवार को राज्य सरकार का बजट पेश किया जाएगा, जिसे उपमुख्यमंत्री एवं वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा प्रस्तुत करेंगे।15 दिन के बजट सत्र में 9 बैठक होगी। 12 मार्च को वित्तमंत्री जगदीश देवड़ा प्रदेश का बजट पेश करेंगे। वहीं बजट सत्र के लिए तीन हजार से ज्यादा ऑनलाइन और ऑफलाइन सवाल विधायकों को मिले हैं। कई मुद्दों पर कांग्रेस सरकार को घेरेगी।  

15 दिन तक चलेगा बजट सत्र, होंगी 9 बैठकें

10 मार्च से 24 मार्च तक मध्य प्रदेश विधानसभा का बजट सत्र चलेगा। 15 दिन के बजट सत्र में 9 बैठकें होंगी। सोमवार, 10 मार्च को विधानसभा सत्र की शुरुआत राज्यपाल मंगूभाई पटेल के अभिभाषण से होगी। 11 मार्च को मोहन सरकार आर्थिक सर्वेक्षण प्रस्तुत करेगी।  वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा लगभग 4 लाख करोड़ रुपये से अधिक का बजट पेश करेंगे। 

READ MORE: 10 मार्च महाकाल आरती: मस्तक पर वैष्णव तिलक अर्पित कर आभूषणों से भगवान महाकालेश्वर का विष्णु रूप में श्रृंगार, घर बैठे यहां कीजिए दर्शन

CM डॉ. मोहन यादव करेंगे माधव टाइगर रिजर्व का  शुभारंभ

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव प्रदेश के 9वें माधव टाइगर रिजर्व का शुभारंभ करेंगे। माधव राष्ट्रीय उद्यान देश का 58वां और मध्यप्रदेश का 9वां टाइगर रिजर्व बन गया है। मुख्यमंत्री एक बाघ एवं एक बाघिन को टाइगर रिजर्व में छोड़ेंगे। टाइगर रिजर्व की 13 किलोमीटर लम्बी पत्थर की सेफ्टी वॉल का भी उद्घाटन होगा। कुल क्षेत्र 375.233 वर्ग किलोमीटर, कुल बाघों की संख्या 5 है इसमें 2 नर और 3 मादा शामिल हैं। बाघिन ने 2 शावकों को जन्म दिया है, जिनकी उम्र लगभग 8 से 9 माह है। 2 बाघ और छोड़ने पर टाइगर रिजर्व में कुल बाघों की संख्या 7 हो जाएगी। 

कांग्रेस किसान मोर्चा आज विधानसभा का करेगा घेराव

कांग्रेस किसान मोर्चा आज विधानसभा का घेराव करेगा। रंगमहल चौराहे पर प्रदर्शन कर विधानसभा का घेराव करने कांग्रेसी  निकलेंगे। सरकार पर किसानों के साथ वादाखिलाफी का कांग्रेस ने आरोप लगया है। उपज का उचित मूल्य, खाद-बीज जैसे मुद्दों को लेकर विधानसभा का किसान कांग्रेस घेराव करेगी। 

पूर्व केंद्रीय मंत्री माधवराव सिंधिया की जन्मजयंती आज


केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के पिता माधवराव सिंधिया की 80वीं जन्म जयंती आज मनाई जाएगी। ग्वालियर के छत्री परिसर में भजन संध्या का कार्यक्रम किया जायेगा। जिसमें CM डॉ मोहन यादव भी शामिल होंगे। शाम 6 बजे सिंधिया छत्री पर पुष्पांजलि भी होगी। प्रदेश सरकार के आधा दर्जन से अधिक मंत्री कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे। 

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H