राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मध्यप्रदेश में मानसूनी सिस्टम एक्टिव है। इस वजह से पूरे प्रदेश में बारिश हो रही है। रविवार को प्रदेश के 16 जिलों में कहीं हल्की तो कहीं तेज बारिश हुई। ऐसा ही मौसम सोमवार को भी बना रहेगा। भोपाल, नर्मदापुरम, रीवा समेत प्रदेश के 22 जिलों में तेज बारिश होने का अलर्ट है। 

प्रदेश में जारी रहेगा बारिश का दौर

अगले 24 घंटे में जिन जिलों में तेज बारिश होने का अनुमान है, उनमें भोपाल, शाजापुर, आगर-मालवा, सीहोर, देवास, हरदा, राजगढ़, सागर, रायसेन, विदिशा, अशोकनगर, नर्मदापुरम, बैतूल, शिवपुरी, भिंड, मुरैना, उमरिया, शहडोल, अनूपपुर, सीधी, निवाड़ी और रीवा शामिल हैं। इंदौर, जबलपुर, उज्जैन और ग्वालियर में हल्की बारिश हो सकती है।

CM शिवराज आज करेंगे शहीद स्मारक का लोकार्पण

नए वन भवन परिसर में वन शहीद स्मारक का मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सोमवार को उद्घाटन करेंगे। यह स्मारक कर्त्तव्य के दौरान बलिदान हुए वनकर्मियों के स्मरण के लिए बनाया गया है। इसके बाद मुख्यमंत्री भोपाल के चंदनपुरा में बने नगर वन का भी वर्चुअली लोकार्पण करेंगे।

वन मंत्री डॅा.विजय शाह कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे। वन राज्य मंत्री राहुल सिंह लोधी कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि रहेंगे। इसके साथ ही ईको पर्यटन विकास बोर्ड के फ्लैगशिप कार्यक्रम अनुभूति वर्ष 2022-23 के सफलता पूर्वक संपन्न होने पर अनुभूति रिपोर्ट का भी मुख्यमंत्री अनावरण करेंगे। 

मंत्रालय के कर्मचारी 11 सूत्रीय मांगों लेकर करेंगे विरोध प्रदर्शन  

मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव को महज दो माह का समय बचा है, ऐसे में प्रदेश के लगभग सभी कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर सरकार के सामने आए है। वहीं अब मंत्रालय के कर्मचारी भी अपनी 11 सूत्रीय मांगों को लेकर लामबंद हो रहे है। आज लंच टाइम में वे विरोध प्रदर्शन करेंगे। वहीं 12 सितंबर को सामूहिक अवकाश का आह्वान किया गया है। बता दें कि कर्मचारी ग्रेड पे, मंत्रालय भत्ते और पदोन्नति जैसी मांगों को लेकर लामबंद हो रहे है। 

MP MORNING

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus