मनीषा त्रिपाठी, भोपाल। MP Morning News: बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव, मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, प्रदेश प्रभारी महेंद्र सिंह सहित बीजेपी पार्टी के बड़े दिग्गज नेता आज छिंदवाड़ा के चुनावी दौरे पर रहेंगे। मिशन छिंदवाड़ा के तहत बीजेपी के शीर्ष नेताओं का यहां आना-जाना लगा हुआ है। पूर्व सीएम कमलनाथ के गढ़ को कमजोर करने की बीजेपी पूरी कोशिश कर रही है।
मध्यप्रदेश लोकसभा चुनाव का तीसरा चरण
मध्य प्रदेश में भोपाल, विदिशा, राजगढ़ सहित नौ लोकसभा सीट के लिए आज से नामांकन शुरू होगा। तीसरे चरण में भोपाल, विदिशा, राजगढ़, बैतूल, मुरैना, भिंड, ग्वालियर, गुना और सागर लोकसभा सीट पर चुनाव होने हैं। बैतूल लोकसभा सीट में केवल बसपा के उम्मीदवार को ही नामांकन पत्र जमा करने का मौका मिलेगा। 19 अप्रैल तक नामांकन पत्र जाम किए जाएंगे। 22 अप्रैल तक नाम वापस लिया जा सकेगा।
12 अप्रैल महाकाल आरती: ऊँ नमः शिवाय, घर बैठे यहां कीजिए भगवान महाकालेश्वर के दर्शन
इलेक्शन मैनेजमेंट को लेकर कांग्रेस की बैठक
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी, राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा, पूर्व केंद्रीय मंत्री अरूण यादव समेत सीपी मित्तल आज रायसेन में कांग्रेस प्रत्याशी की नामांकन रैली में शामिल होंगे। विदिशा लोकसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी प्रतापभानु शर्मा आज नामांकन दाखिल करेंगे। इसके साथ ही इलेक्शन मैनेजमेंट को लेकर बैठक भी की जाएगी।
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव का चुनावी दौरा
सीएम मोहन आज मिशन छिंदवाड़ा के साथ बालाघाट और मंडला दौरे पर रहेंगे। बालाघाट जिले के बैहर विधानसभा में सीएम जनसभा को संबोधित करेंगे। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ मुख्यमंत्री छिंदवाड़ा में भी चुनावी हुँकार भरेंगे। सीएम सिवनी जिले के लखनादौन में जनसभा को संबोधित करेंगे।
कमलनाथ पर बीजेपी ने बोला हमला: कहा- छिंदवाड़ा को अपना गढ़ समझने वाले पैसा बांटकर राज करना चाहते हैं
चैत्र नवरात्रि का आज चौथा दिन
चैत्र नवरात्रि के चौथे दिन भी मंदिरों में भक्तों की भीड़ उमड़ी। मंदिरों में माता का पंचामृत से अभिषेक हुआ। साथ ही 16 श्रृंगार किया गया। सुबह से ही मंदिरों में जयकारे लग रहे हैं। चौथे दिन मां कूष्माण्डा की पूजा अर्चना होती है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक