शब्बीर अहमद, भोपाल। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव 6 दिवसीय विदेश दौरे पर है। आज सीएम वारविक यूनिवर्सिटी का भ्रमण करेंगे। मुख्यमंत्री मैन्युफैक्चरिंग ग्रुप के डीन, फैकल्टी मेंबर्स और शोधार्थियों से संवाद करेंगे। इसके बाद मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव बर्मिंघम हवाई अड्डे से जर्मनी के लिए प्रस्थान कर रात 8:20 बजे म्यूनिख पहुंचेंगे। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 3 दिवसीय यूके के दौरे के बाद 28 और 29 नवंबर को जर्मनी प्रवास पर रहेंगे। म्यूनिख और स्टटगार्ट में सीएम कई महत्वपूर्ण कार्यक्रमों में शामिल होंगे।
बीजेपी संगठन चुनाव की तारीखें आज होंगी तय
मध्य प्रदेश में बीजेपी संगठन चुनाव की तारीखें आज तय हो जाएगी। मंडल अध्यक्ष और जिलाध्यक्ष चुनाव की तारीखें सुनिश्चित की जाएगी। बीजेपी ने आज दोपहर 3 बजे बड़ी बैठक बुलाई है। बीजेपी प्रदेश कार्यालय में कार्यशाला बैठक में मंत्री, लोकसभा और राज्यसभा सांसद, विधायक मौजूद रहेंगे।प्रदेश पदाधिकारी, संभाग प्रभारी, जिलाध्यक्ष, जिला प्रभारी भी मौजूद रहेंगे। महापौर, निगम नेता प्रतिपक्ष, जिला पंचायत अध्यक्ष, उपाध्यक्ष भी मौजूद रहेंगे। मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष, महामंत्री, प्रदेश निर्वाचन टोली, प्रदेश सक्रिय सदस्यता टोली, जिला निर्वाचन टोली, बूथ प्रबंधन जिला प्रभारी रहेंगे उपस्थित रहेंगे।
राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिवप्रकाश, क्षेत्रीय संगठन महामंत्री अजय जामवाल, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सरोज पाण्डे, प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा, प्रदेश प्रभारी डॉ महेन्द्र सिंह, प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा बैठक को संबोधित करेंगे।
सीएम ने 26/11 आतंकी हमले में शहीद सपूतों और नागरिकों को दी श्रद्धांजलि
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने 26/11 मुंबई आतंकी हमले की बरसी पर लंदन स्थित इंडिया हाउस में आयोजित स्मरण समारोह में सहभागिता ली। उन्होंने हमले के दौरान अपनी जान गंवाने वाले पीड़ितों को श्रद्धांजलि अर्पित की और उनके साहस व बलिदान को नमन किया। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर 26/11 से जुड़ी प्रदर्शनी का भी अवलोकन किया।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक