राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव आज महाराष्ट्र दौरे पर है। वे नागपुर में स्थानीय कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। वे सुबह 9:00 बजे महाराष्ट्र पहुंचेंगे और जिला यवतमाल में बीजेपी कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे। 12:30 बजे नागपुर से भोपाल के लिए रवाना होंगे। शाम 7 बजे से सीएम हाऊस में लोगों से मुलाकात करेंगे।

बीजेपी की तरह बूथ मैनेजमेंट पर ध्यान देगी कांग्रेस
2028 के लिए अभी से कांग्रेस बूथ मजबूत करेगी। वार्ड और बूथ स्तर पर कमेटी बनाई जाएगी। प्रदेश स्तर पर चुनाव प्रबंधन समिति गठित की जाएगी। नेताओं के लिए प्रशिक्षण सत्र आयोजित किए जाएंगे। अभी से विस चुनाव के लिए प्रबंधन समिति बनाई जाएगी। दूसरे दलों से आने वालों को विशेष प्रशिक्षण दिया जाएगा। विधानसभा व लोकसभा चुनाव में हार के बाद कांग्रेस लगातार मंथन कर रही है।

सनातन के साथ हिंदुओं से जुड़े मुद्दे पर भोपाल में मंथन
सनातन के साथ हिंदुओं से जुड़े मुद्दे पर भोपाल में राष्ट्रीय स्तर पर विचार मंथन होगी। इसके लिए भोपाल में VHP की बैठक होगी।बैठक में सभी राज्यों के पदाधिकारी शामिल होंगे। कई अहम प्रस्ताव पर मुहर लगेगी। भोपाल में 20 और 21 जुलाई को विश्व हिंदू परिषद की केंद्रीय बैठक में VHP के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष आलोक कुमार और केंद्रीय संगठन महामंत्री मिलिंद भाग लेंगे। देश के सभी राज्यों के भी पदाधिकारी इस बैठक में शामिल होंगे। इस दौरान प्रचार प्रसार विभाग, मंदिर संपर्क विभाग समेत अन्य विभागों की बैठक होगी।

आतंकी की ATS रिमांड आज होगी खत्म
आईएम आतंकी फैजान खान की ATS रिमांड का आज आखिरी दिन है। 4 जुलाई को खंडवा से इंडियन मुजाहिद्दीन का आतंकी अरेस्ट हुआ था। ATS आतंकी की रिमांड बढ़ाने की मांग कर सकती है। कई बिन्दुओ पर पूछताछ अभी बाकी है।
देश के बाहर बैठे दुश्मनों के कनेक्शन के राज बाकी है। फैजान के आतंकी फ्रेंड्स पकड़ाना बाकी है।

अमरवाड़ा में कल मतदान
अमरवाड़ा विधानसभा उपचुनाव में बुधवार 10 जुलाई को सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक मतदान होगा। आज दिनभर घर घर जाकर प्रत्याशी वोट अपील की करेंगे।

एमपी कांग्रेस के नेताओं का दिल्ली दौरा
प्रदेश में मंथन के बाद अब केंद्रीय नेतृत्व से दिल्ली में पीसीसी चीफ और प्रदेश प्रभारी चर्चा करेंगे। अमरवाड़ा में तैयारियों को लेकर रिपोर्ट देंगे। दो दिन तक हुई मैराथन बैठकों में प्रत्याशी और पदाधिकारियों की रिपोर्ट केंद्रीय संगठन को देंगे। निष्कर्ष पर नई टीम बनाई जाएगी। लोकसभा चुनाव में भीतरघात करने वालों पर कार्रवाई को लेकर चर्चा होगी। अगले 15 दिन में नई कार्यकारिणी की घोषणा होगी। टीम को लेकर केंद्रीय नेतृत्व से चर्चा करने के लिए पीसीसी चीफ जीतू पटवारी और प्रदेश प्रभारी जितेन्द्र सिंह रिपोर्ट लेकर दिल्ली पहुंचे हैं।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m