भोपाल। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज कृषि कल्याण वर्ष 2026 की शुरुआत करेंगे। भोपाल के जंबूरी मैदान पर आज एक बड़ा किसान सम्मेलन होगा। आरटीओ ऑफिस के पास प्रदेश भर से करीब 1101 ट्रैक्टरों के जरिए किसान इकट्ठे होंगे। ट्रैक्टर रैली को सीएम हरी झंड़ी दिखाकर रवाना करेंगे। बता दें कि सरकार साल 2026 को कृषि कल्याण वर्ष के तौर पर मना रही है। पूरे साल भर किसानों से जुड़े कार्यक्रम होंगे। किसान ब्राजील-इजराइल तक ट्रेनिंग लेने जाएंगे। उनकी आय बढ़ाने पर सरकार फोकस कर रही है।
दूषित पानी कांड के विरोध में कांग्रेस की न्याय यात्रा
दूषित पानी कांड के विरोध में कांग्रेस इंदौर में न्याय यात्रा निकालेगी। बीते दिनों भागीरथपुरा का दौरा करने के बाद पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने इस आंदोलन में इंदौर वासियों से भी शामिल होने की अपील की थी। बताया जा रहा था कि इस यात्रा में राहुल गांधी भी शामिल हो सकते हैं। हालांकि, इसकी कोई पुष्टि नहीं हुई है।
भोपाल लिटरेचर एंड आर्ट फेस्टिवल का समापन
आज भारत भवन में चल रहे भोपाल लिटरेचर एंड आर्ट फेस्टिवल 2026 का समापन होगा। रविवार को विविध और गंभीर विषयों पर केंद्रित रहेगा। अंतिम दिन संविधान, संस्कृति, इतिहास, पर्यावरण, वैश्विक राजनीति, सिनेमा और साहित्य से जुड़े सत्रों के साथ सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी होंगी।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें


