शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव आज उज्जैन और इंदौर के दौरे पर रहेंगे। दोनों शहरों को मुख्यमंत्री कई सौगात देंगे। सीएम सुबह 9:30 बजे विक्रम विश्वविद्यालय पहुंचेंगे। राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अंतर्गत व्यावसायिक पाठ्यक्रम ‘डेयरी टेक्नोलॉजी के संदर्भ में संगोष्ठी’ में भाग लेंगे। सुबह 10.30 अंतर्राष्ट्रीय परीक्षण के लिए प्रधानाध्यापक, प्राचार्य अधिकारी के प्रथम दल को सिंगापुर के लिए फ्लैग ऑफ कर रवाना करेंगे। दल सिंगापुर में शिक्षा व्यवस्था देखेगा वहां के मॉडल के जरिये एमपी की शिक्षा सुधारने की कोशिश की जाएगी। दोपहर 12:15 पर उज्जैन के बड़नगर में सीएम राइज विद्यालय का लोकार्पण करेंगे। दोपहर 3:00 बजे तृतीय अखिल भारतीय सारस्वत सम्मान समारोह कार्यक्रम में पहुंचेंगे। दोपहर 3:30 बजे इंदौर के लिए रवाना होंगे। मुख्यमंत्री इंदौर में ड्रोन सेंटर का उद्घाटन करेंगे।
बीजेपी जिला अध्यक्ष की सूची
मध्यप्रदेश में भाजपा जिला अध्यक्षों की सूची को लेकर खींचतान जारी है। लिस्ट फाइनल होने से पहले सियासी घमासान जारी है। सागर और धार को लेकर सबसे ज्यादा विवाद की स्थिति है। अपने समर्थक को जिला अध्यक्ष बनाने के लिए सीनियर नेता ताकत झोंक रहे है। 30 से ज्यादा जिलों को लेकर सहमति बनी है। 20 से ज्यादा वर्तमान जिला अध्यक्ष को रिपीट करने का भी दबाव बताया जाता है। सागर में नेताओं ने विधानसभाएं ही बांट ली है।
294 नर्सिंग कॉलेजों को मिली मान्यता
मध्यप्रदेश के नर्सिंग के 294 कॉलेजों को मान्यता मिल गई है। साल 2024-2025 के लिए 294 कॉलेजों को मान्यता मिली है। GNM नर्सिंग और B.Sc. नर्सिंग कॉलेजों की मान्यता मिली है। मान्यता केवल उन्हीं कॉलेजों को दी गई है जिन्हें सीबीआई की दोनों जांचों और हाईकोर्ट द्वारा गठित समिति ने सही पाया है।
प्रदेश में चलेगी शीतलहर
मध्यप्रदेश में 7 जनवरी से ठंड का दूसरा दौर शुरू होगा। मौसम विभाग की मानें तो पारे में दो से तीन डिग्री गिरावट के आसार है। उज्जैन , ग्वालियर चंबल में कोहरा छाया रहा। 20 से 22 दिन तक मध्य प्रदेश में शीतलहर चलेगी। 7 जनवरी से नया सिस्टम बनने के चलते 2 दिन बाद इसका असर दिखेगा। सिस्टम बनने के चलते ठंड का असर पढ़ेगा।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक