शब्बीर अहमद, भोपाल। MP Morning News: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज अलग-अलग बैठकों में शामिल होंगे। सुबह 11 बजे अटल प्रगति पथ परियोजना और लोक निर्माण विभाग के समन्वय के संबंध में बैठक करेंगे। फिर दोपहर 12 से 1 बजे कृषि विभाग की बैठक लेंगे। कृषि वर्ष के लिए कृषि और संबंधित विभागों की तैयार की गई कार्य योजना की समीक्षा बैठक करेंगे। बता दें कि मोहन सरकार ने 2026 को कृषि आधारित उद्योगों वर्ष के रूप में मनाने का फैसला लिया है। दोनों बैठक समत्व भवन में होगी।
जीतू पटवारी ग्राम पंचायत कांग्रेस कमेटी गठन के कार्यक्रम में होंगे शामिल
सावित्री बाई फुले जयंती के मौके पर मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी में अनुसूचित जाति विभाग की तरफ से कार्यक्रम जिसमें दिग्विजय सिंह और जीतू पटवारी शामिल होंगे। जीतू पटवारी ग्राम पंचायत कांग्रेस कमेटी गठन के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए नर्मदापुरम जाएंगे। इस दौरान वह किसानों से भी संवाद करेंगे। सिवनी, मालवा में भी ग्राम पंचायत कमेटी का गठन और किसानों से संवाद करेंगे। इस दौरान वह गांव चलो बूथ चलो अभियान में शामिल होंगे।
RSS प्रमुख डॉ मोहन भागवत के एमपी दौरे का दूसरा दिन
आरएसएस प्रमुख डॉ. मोहन भागवत के मध्य प्रदेश दौरे का आज दूसरा दिन है। वह आज भी राजधानी में दो कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे। महिलाओं से सीधा संवाद करेंगे। इस दौरान सामाजिक सद्भाव बैठक में सभी समाजों के प्रतिनिधि शामिल होंगे। सुबह 9:30 बजे कुशाभाऊ ठाकरे सभागार में सामाजिक सद्भाव बैठक आयोजित की गई है। जिसमें प्रांत के सभी जिलों से विभिन्न समाजों के प्रमुख प्रतिनिधि भोपाल पहुंचेंगे। बैठक का उद्देश्य सामाजिक एकता, समरसता और पारस्परिक सहयोग को मजबूत करना है।
सरसंघचालक इस मंच से समाज को जोड़ने वाले विचारों और साझा जिम्मेदारियों पर मार्गदर्शन देंगे। शक्ति संवाद कार्यक्रम में भागवत शाम 5 बजे भोपाल की मातृशक्ति से सीधा संवाद करेंगे। इस संवाद में समाज, परिवार और राष्ट्र निर्माण में मातृशक्ति की भूमिका पर चर्चा होगी।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें


