ज्ञाना चंद्रा, भोपाल। केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर आज मध्य प्रदेश आएंगे। जहां सुबह साढ़े 10 बजे मुख्यमंत्री निवास में सीएम डॉ. मोहन यादव से मुलाकात करेंगे। 12 बजे कुशाभाऊ ठाकरे हाल में प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित करेंगे। इस दौरान मनोहर लाल खट्टर, मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव और प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष वीडी शर्मा मौजूद रहेंगे।

दोपहर 12 बजकर 45 बजे से शाम 4:30 बजे तक मुख्यमंत्री निवास में उनका समय आरक्षित रहेगा। इसके बाद वे 4:30 बजे हिंदी भवन में स्वर्गीय रामदयाल प्रजापति के श्रद्धांजलि कार्यक्रम में शामिल होंगे। 

मोती नगर बस्ती से अतिक्रमण हटाने का सिलसिला जारी

रेलवे की जमीन में बसी अवैध मोती नगर बस्ती से अतिक्रमण हटाने का सिलसिला आज जारी रहेगा। प्रशासन 110 दुकानों का अतिक्रमण हटाएगी। भारी संख्या में पुलिस बल तैनात है। बता दें कि मोती नगर बस्ती 40 से 50 साल पुरानी है। 

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H