शब्बीर अहमद, भोपाल. MP Morning News: आज रविवार को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव इंदौर दौरे पर रहेंगे और विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे. सीएम 11 बजे रेसीडेंसी कोठी पहुंचेंगे. इसके बाद वो जज गेस्ट हाउस का भूमिपूजन करेंगे. फिर मुख्यमंत्री जिला स्तरीय रोजगार मेला कार्यक्रम में शामिल होंगे.

इन कार्यक्रमों के बाद सीएम डॉ. मोहन यादव स्वामी विवेकानंदजी की मूर्ति स्थापना सिरपुर में भूमिपूजन करेंगे. जल गंगा संवर्धन अभियान कनाडिया में अहिल्या बावड़ी का लोकार्पण करेंगे और सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर मीट, ब्रिलियेंट कन्वेंशन सेंटर में भाग लेंगे. इसके बाद सीएम तिरंगा यात्रा बड़ा गणपति से राजवाड़ा तक यात्रा में शामिल होंगे. शाम 5.40 बजे इंदौर से उज्जैन पहुंचेंगे और स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होंगे.

आज लगेगा नागरिक सुरक्षा स्वयंसेवक पंजीयन शिविर

भोपाल में आज नागरिक सुरक्षा स्वयंसेवक पंजीकरण शिविर का आयोजन किया जा रहा है. इच्छुक युवाओं के लिए यह विशेष पंजीकरण शिविर होमगार्ड और सिविल डिफेंस कार्यालय, होमगार्ड लाइन में सुबह 11 बजे से शुरू होगा. पंजीकरण के लिए आवेदकों को अपने साथ दो पासपोर्ट साइज फोटो और आधार कार्ड की फोटो कॉपी लाना आवश्यक है.

शिविर के दौरान नागरिक सुरक्षा के तहत स्वयंसेवक के रूप में कार्य करने की प्रक्रिया से संबंधित जानकारी भी प्रदान की जाएगी. इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य शहर में नागरिक सुरक्षा तंत्र को मजबूत बनाना और आपातकालीन स्थितियों में सहायता हेतु प्रशिक्षित जनशक्ति का निर्माण करना है. इच्छुक युवाओं से अनुरोध है कि समय पर पहुंचें और आवश्यक दस्तावेज साथ लाएं.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H