कर्ण मिश्रा, भोपाल/ग्वालियर। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव आज शनिवार को ग्वालियर दौरे पर रहेंगे। जहां वे संविधान गौरव अभियान के अंतर्गत महासंगोष्ठी कार्यक्रम में शामिल होंगे। इस दौरान कार्यक्रम में हजारों की संख्या लोग सम्मिलित होंगे। कार्यक्रम में संविधान और संविधान निर्माता डॉ भीमराव अम्बेडकर को लेकर समाज मे फैलाई जा रही भ्रांतियों पर चर्चा होगी। समाज में विशेष कार्य करने वालो का सम्मान किया जाएगा। 

READ MORE: 25 जनवरी महाकाल आरती: एकादशी पर भगवान महाकाल के मस्तक में वैष्णव तिलक लगाकर विष्णु स्वरूप में दिव्य श्रृंगार

दरअसल BJP ने बीती 11 जनवरी से संविधान गौरव अभियान का आगाज किया है। जिसके तहत अलग-अलग शहरों और गांव में कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में ग्वालियर के जीवाजी विश्वविद्यालय स्थित अटल बिहारी वाजपेई सभागार में महासंगोष्ठी का आयोजन शनिवार को होगा। जिसमें मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव शामिल होंगे। कार्यक्रम में शामिल होने के बाद ग्वालियर एयरपोर्ट से CM दिल्ली के लिए रवाना होंगे। 

राजमाता विजयाराजे सिंधिया की पुण्यतिथि आज

राजमाता विजयाराजे सिंधिया की आज पुण्यतिथि है। ग्वालियर मेंराजमाता की 24वीं पुण्यतिथि पर कई कार्यक्रम होंगे। अम्मा महाराज की छत्री, कटोराताल स्थित उनकी प्रतिमा पर कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। कार्यक्रम में BJP सहित अन्य समाजसेवी पुष्पांजलि अर्पित करेंगे। 

प्रभारी मंत्री तुलसी सिलावट का दो दिवसीय ग्वालियर प्रवास

जिले के प्रभारी और जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट ग्वालियर के दो दिवसीय प्रवास पर रहेंगे। मंत्री सिलावट आज स्थानीय कार्यक्रमों में शामिल होंगे। कल 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस समारोह में बतौर मुख्य अतिथि ध्वजारोहण करेंगे। मंत्री सिलावट अन्य स्थानीय कार्यक्रमों में भाग लेने के बाद भोपाल रवाना होंगे। 

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m