शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश मेंमंत्रिमंडल विस्तार के बाद CM डॉ. मोहन यादव ने आज कैबिनेट की पहली बैठक बुलाई है। यह बैठक सुबह 11 बजे होगी।सूत्रों द्वारा बताया जा रहा है कि आज विभागों का बंटवारा भी हो सकता है। बता दें कि कल 28 विधायकों को मंत्री पद की शपथ दिलाई गई थी। शपथ ग्रहण के बाद पहली बार मंत्री के साथ सीएम डॉक्टर मोहन यादव बैठक करेंगे। विकास की रणनीति और विभागों के बंटवारे पर चर्चा हो सकती है।

200 करोड़ की लागत से बनने वाले अटल स्मारक का भूमिपूजन: CM मोहन बोले- पूर्व PM विराट व्यक्तित्व के धनी थे, सत्ता पक्ष और विपक्ष ने हमेशा सम्मान दिया

कांग्रेस ने नए प्रदेश प्रभारी आज आएंगे एमपी 

मध्य प्रदेश में करारी हार के बाद कांग्रेस ने रणदीप सुरजेवाला को हटाकर भंवर जितेंद्र सिंह को नया प्रदेश प्रभारी बनाया है। वहीं प्रभारी बनने के बाद आज पहली बार जितेंद्र सिंह एमपी दौरे पर आ रहे है। वे प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी के साथ प्रदेश स्तरीय बैठक में शामिल होंगे।सुबह 11 बजे प्रदेश पदाधिकारियों और जिला प्रभारियों की बैठक में शामिल होंगे। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर जनवरी में राहुल गांधी भोपाल दौरे पर आएंगे। उससे पहले प्रदेश प्रभारी जितेंद्र सिंह इसका जायजा लेंगे।

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव आज करेंगे ताबड़तोड़ बैठक

सीएम डॉ मोहन यादव सुबह 11 बजे मंत्रालय में मंत्रीगणों के साथ बैठक करेंगे। इसके बाद दोपहर 1 बजे मंत्रालय में सभी संभागों के प्रभारी अधिकारियों (ACS और ADG) के साथ बैठक करेंगे। विकास कार्यों और कानून व्यवस्था की निगरानी के लिए अलग-अलग संभागों में अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई है। ACS और ADG रैंक के अधिकारियों को यह जिम्मेदारी दी गई है। 

सीएम मोहन की बड़ी घोषणा: 25 दिसंबर को मनाया जाएगा तबला दिवस, वंदे मातरम की धुन पर सजे ‘ताल दरबार’ का बना वर्ल्ड रिकॉर्ड

दोपहर 3 बजे BRTS भोपाल और वीआईपी रोड भोपाल के चौड़ीकरण के संबंध में जनप्रतिनिधियों, सांसद, विधायक, महापौर सहित अपर मुख्य सचिव प्रमुख सचिव से चर्चा करेंगे। सीएम वित्त नगरीय विकास एवं आवास, परिवहन लोक निर्माण विभाग, कमिश्नर, भोपाल कलेक्टर आयुक्त नगर पालिका निगम भोपाल के साथ बैठक करेंगे। दोपहर 3.45 बजे पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की समीक्षा बैठक लेंगे।   

पूर्व राष्ट्रपति शंकरदयाल शर्मा की 24वीं पुण्यतिथि आज

पूर्व राष्ट्रपति शंकरदयाल शर्मा की 24वीं पुण्यतिथि पर आज कांग्रेस राजधानी भोपाल में उन्हें श्रद्धांजलि देगी। रेतघाट चौराहे स्थित प्रतिमा और पीसीसी में श्रद्धांजलि सभा आयोजित होगी। सभा में दिग्विजय सिंह, जीतू पटवारी,सुरेश पचौरी शामिल होंगे। 

MP MORNING

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus