शिखिल ब्यौहार, भोपाल. MP Morning News: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आद टीकमगढ़ दौरे पर रहेंगे. जहां सीएम जतारा अंतर्गत बैरवार में सभा को संबोधित करेंगे और कई योजनाओं का क्रियान्वयन करेंगे. दोपहर 3.30 बजे सीएम मोहन बैरवार गांव में सभा को संबोधित करेंगे. इसके बाद वो शाम 5 बजे दिल्ली रवाना होंगे.

भोपाल गैस त्रासदी के जहरीले कचरे को लेकर फिर सियासी हंगामा होगा. आज कांग्रेस विरोध प्रदर्शन करेगी. जिसमें पीसीसी चीफ जीतू पटवारी भी शामिल होंगे. बता दें कि भोपाल यूनियन कार्बाइड फैक्ट्री में आज भी कई मेट्रिक टन जहरीला कचरा दफन है. सुप्रीम कोर्ट की कमेटी से मंजूरी के बाद जहरीले कचरे का वैज्ञानिक पद्धति से निष्पादन किया जाना है. सरकार पीथमपुर में वैज्ञानिक पद्धति से जहरीले कचरे के निष्पादन की तैयारी में है.

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ड्रोन केंद्रित सूचना पोर्टल लॉन्च करेंगे. कल राजधानी के कुशाभाऊ ठाकरे अंतर्राष्ट्रीय कन्वेंशन सेंटर में कार्यक्रम होगा. इस दौरान प्रशासन और नागरिक सेवाओं के लिए ड्रोन तकनीक के बढ़ते उपयोग और राज्य को देश का ड्रोन हब बनाने पर विचार विमर्श होगा.

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m