भोपाल। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज शहडोल, मऊगंज और दिल्ली दौरे पर रहेंगे। सुबह 11 बजे सरसी आइलैंड रिसोर्ट का लोकार्पण करेंगे। ब्यौहारी विधानसभा में आमसभा लेंगे। 31.68 करोड़ की लागत के 22 विकास कार्यों का करेंगे लोकार्पण और 320.17 करोड़ रु के 40 विकास कार्यों का करेंगे भूमि पूजन करेंगे। 1 बजे मऊगंज पहुंचेगे। इसके बाद सीतापुर हनुमना सूचना दबाव सिंचाई परियोजना का भूमिपूजन करेंगे। साथ ही विद्युत सब स्टेशन तीलिया हनुमना का लोकार्पण करेंगे। सिविल अस्पताल में 200 बिस्तर उन्नयन कार्य का लोकार्पण भी करेंगे। मुख्यमंत्री 5 बजे दिल्ली पहुंचेंगे। जिसके बाद रात 9 बजे भोपाल लौटेंगे। 

60 लाख स्कूली छात्रों के खातों में भेजेंगे 332 करोड़ रुपए की छात्रवृत्ति

मुख्‍यमंत्री जनकल्याण पर्व अंतर्गत मऊगंज जिले में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में स्कूल शिक्षा विभाग की समेकित छात्रवृत्ति योजना में 60 लाख विद्यार्थियों के बैंक खातों में 332 करोड़ रुपए से अधिक की राशि सिंगल क्लिक से अंतरित करेंगे। प्रदेश में समग्र सामाजिक सुरक्षा मिशन में समेकित छात्रवृत्ति योजना के क्रियान्वयन की जिम्मेदारी स्कूल शिक्षा विभाग को सौंपी गई है। इस योजना में 6 विभागों स्कूल शिक्षा, अनुसूचित जाति कल्याण, जनजातीय कल्याण, विमुक्त घुमक्कड़ और अर्द्ध घुमक्कड़, पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण और सामाजिक न्याय विभाग की 20 प्रकार की छात्रवृतियों की राशि विद्यार्थियों को प्रदान की जाती है।

18 जिलों में शीतलहर का असर

मध्य प्रदेश में ठंड से लोगों की हालत खराब होते जा रही है।पहाड़ों पर बर्फबारी और सर्द हवाओं के असर से 18 जिलों में शीतलहर का असर पड़ा है।नीमच, मंदसौर, धार, शाजापुर, राजगढ़, सागर, सिवनी, जबलपुर, कटनी, शहडोल, छतरपुर, पन्ना, टीकमगढ़ और निवाड़ी में सर्द हवा चलेंगी। सीहोर, रायसेन, विदिशा, नरसिंहपुर में कोल्ड डे की स्थिति रहेगी। फिलहाल 16 दिसम्बर तक सर्द हवाओं का दौर रहेगा। 

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m