राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। MP Morning News: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज सोमवार से 4 दिवसीय जापान दौरे पर रहेंगे। सीएम की यह यात्रा मध्य प्रदेश में निवेश लाने के लिए है। इस दौरान मुख्यमंत्री टोक्यो, ओसाका और कोबे जैसे प्रमुख शहरों की यात्रा करेंगे। 24 और 25 फरवरी को भोपाल में होने वाली ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट के लिए उद्योगपतियों को आमंत्रित करेंगे। 

जापान यात्रा के दौरान सीएम डॉ. मोहन यादव का फोकस कृषि, डेयरी एवं फूड प्रोसेसिंग, फिनटेक, आईटी-आईटीईएस, रोबोटिक्स, फार्मास्युटिकल्स जैसे क्षेत्रों में होगा। साथ ही मेडिकल डिवाइस, इलेक्ट्रिक वाहन, ऑटोमोबाइल, एयरोस्पेस, रक्षा सहित पर्यटन जैसे क्षेत्रों पर निवेश पर फोकस रहेगा।

महू में जय बापू, जय भीम, जय संविधान यात्रा

आज डॉ. भीमराव आंबेडकर की जन्मस्थली महू से कांग्रेस की जय भीम, जय बापू, जय संविधान रैली निकलेगी। राहुल गांधी दोपहर एक बजे महू पहुंचेंगे। यहां वह रैली और जनसभा करेंगे। 3 बजे अंबेडकर मेमोरियल पहुंचेंगे।

इंदौर में मुख्यमंत्री जन कल्याण अभियान के समापन कार्यक्रम में सीएम होंगे शामिल

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव इंदौर में मुख्यमंत्री जन कल्याण अभियान के समापन कार्यक्रम में शामिल होंगे। इंदौर के गांधी नगर में यह सम्मेलन होगा। सीएम हितग्राहियों को हितलाभ वितरित करेंगे। इसमें इंदौर और उज्जैन संभाग के हितग्राही शामिल होंगे। बता दें कि 11 दिसंबर से मुख्यमंत्री जन-कल्याण अभियान शुरू हुआ था। 

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m