शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव रक्षाबंधन के पावन अवसर पर प्रदेश की लाड़ली बहनों को बड़ा तोहफा देने जा रहे हैं। आज, 7 अगस्त को राजगढ़ जिले के नरसिंहगढ़ में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना की 27वीं किस्त के तहत 1.26 करोड़ बहनों के बैंक खातों में 1859 करोड़ रुपये ट्रांसफर करेंगे। इस बार लाड़ली बहनों को नियमित 1250 रुपये की मासिक किस्त के साथ-साथ रक्षाबंधन के शगुन के रूप में अतिरिक्त 250 रुपये दिए जाएंगे, यानी कुल 1500 रुपये प्रति बहन उनके खाते में जमा होंगे।
READ MORE: 7 अगस्त महाकाल भस्म आरती: मस्तक पर त्रिनेत्र और त्रिपुंड अर्पित कर बाबा महाकालेश्वर का राजा स्वरूप में श्रृंगार, यहां कीजिए दर्शन
इसके साथ ही, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत 28 लाख से अधिक लाड़ली बहनों को गैस सिलेंडर रिफिलिंग के लिए 43.90 करोड़ रुपये की सब्सिडी राशि भी सिंगल क्लिक के माध्यम से हस्तांतरित की जाएगी। यह राशि बहनों को सस्ते में गैस सिलेंडर उपलब्ध कराने में मदद करेगी। कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री नरसिंहगढ़ में एक भव्य रोड शो भी करेंगे, जिसमें वे लाड़ली बहनों और स्थानीय जनता से रूबरू होंगे। इस अवसर पर कन्या पूजन और पुष्पवर्षा के साथ बहनों का स्वागत किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने यह भी घोषणा की है कि दीपावली के बाद भाई दूज से लाड़ली बहना योजना की मासिक राशि को बढ़ाकर 1500 रुपये प्रति माह किया जाएगा।
नरसिंहगढ़ में लाड़ली बहनों को सौगात के बाद दिल्ली रवाना होंगे सीएम मोहन
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का आज, 7 अगस्त का दिन बेहद व्यस्त रहेगा। वे दिनभर विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे और शाम को दिल्ली के लिए रवाना होंगे। मुख्यमंत्री की व्यस्त दिनचर्या में विकास कार्यों की समीक्षा से लेकर लाड़ली बहनों को तोहफा देने तक के महत्वपूर्ण कार्यक्रम शामिल हैं।आज दोपहर 12 बजे मुख्यमंत्री रायसेन जिले में एक समीक्षा बैठक में शामिल होंगे।
यह बैठक 10 अगस्त को रायसेन में प्रस्तावित रेल कोच इकाई के भूमि पूजन की तैयारियों को लेकर होगी। इसके बाद दोपहर 12:30 बजे वे भोपाल में श्रम विभाग की बैठक की अध्यक्षता करेंगे, जिसमें श्रमिक कल्याण से जुड़े मुद्दों पर चर्चा होगी। दोपहर 3 बजे मुख्यमंत्री राजगढ़ जिले के नरसिंहगढ़ पहुंचेंगे, जहां वे लाड़ली बहना योजना के तहत राज्य स्तरीय कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। इन कार्यक्रमों के बाद मुख्यमंत्री शाम 5:30 बजे भोपाल से दिल्ली के लिए रवाना होंगे।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें