मनीषा त्रिपाठी, भोपाल। मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव 14 जून को बैतूल और छिंदवाड़ा दौरे पर रहेंगे। सीएम पहले बैतूल जिले के मुल्ताई आएंगे। वे यहां डेढ़ घंटे के स्थानीय कार्यक्रम के बाद छिंदवाड़ा जिले के पुलपुल डोह पहुंचेंगे। CM कार्यालय ने इसका अधिकृत कार्यक्रम जारी कर दिया है। सीएम मोहन सुबह 10: 00 बजे भोपाल से मुलताई जिला बैतूल के लिए रवाना होंगे। सुबह 11:00 बजे जल गंगा संवर्धन अभियान कार्यक्रम बैतूल जिले के मुलताई में शामिल होंगे। यहां कई विकास कार्यों का लोकार्पण करेंगे। दोपहर 1:00 बजे छिंदवाड़ा जिले के लिए रवाना होंगे। 

छिंदवाड़ा जिले के बिछुआ घाट कामटा  में जल गंगा संवर्धन अभियान कार्यक्रम में शामिल होंगे। दोपहर 2.40 पर छिंदवाड़ा जिले के पोला ग्राउंड में स्थानीय कार्यक्रमों में शामिल होंगे। शाम 4:30 बजे भोपाल निवास आगमन होगा। शाम 5:00 बजे निवास पर होगी गौ रक्षा वर्ष 2024 की समीक्षा बैठक करेंगे। साथ ही मुख्यमंत्री सहकारी दुग्ध उत्पादन प्रोत्साहन योजना 1443 की स्वीकृति के संबंध में भी बैठक लेंगे। 

प्रदेश में 18 जून तक दस्तक दे सकता है मानसून

दक्षिण पश्चिम मानसून धीरे-धीरे आगे बढ़ रहा है। हालांकि मध्य प्रदेश में 18 जून के आसपास मानसून के आने की संभावना व्यक्त की जा रही है। वर्तमान में अलग-अलग स्थानों पर बनी चार मौसम प्रणालियों के असर से हवाओं के साथ नमी आने का सिलसिला बना हुआ है। इस वजह से प्रदेश के विभिन्न जिलों में वर्षा हो रही है। प्रदेश में गुरुवार को सबसे अधिक 44.8 डिग्री सेल्सियस तापमान सिंगरौली में दर्ज किया गया है। इंदौर एवं उज्जैन संभाग के जिलों में कहीं-कहीं बारिश हो सकती है। वहीं भोपाल, नर्मदापुरम, जबलपुर, सागर, शहडोल,  इंदौर एवं उज्जैन संभाग में कुछ स्थानों पर बारिश होने की संभावना है। 

नीट परीक्षा फर्जीवाड़ा को लेकर किया जाएगा प्रदर्शन 

नीट परीक्षा में हुए फर्जीवाड़े मामले में आज भोपाल के एमपी नगर में NEET शिक्षक संघ के नेतृत्व में विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। परीक्षा में विद्यार्थियों की गलत रैंकिंग और गलत रिजल्ट का विरोध हो रहा है। दोपहर 2:00 से 5:00 तक एमपी नगर में यह प्रदर्शन किया जाएगा।  नीट परीक्षा को फिर से कराए जाने की मांग की जा रही है। 

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m