राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मध्यप्रदेश में औद्योगिक निवेश की गति को और तेज करने के लिए मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव की पहल पर रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव की श्रृंखलाएं आयोजित करने की शुरूआत की गई है, जिसके तहत आज जबलपुर में ये कॉन्क्लेव आयोजित की जाएगी। जिसका आज सीएम मोहन शुभारंभ करेंगे। सीएम मोहन सुबह 9.40 बजे भोपाल से जबलपुर के लिए रवाना होंगे। 10.15 बजे जबलपुर पहुंचकर रीजनल इंडस्ट्रियल कॉन्क्लेव में भाग लेंगेशाम 4:50 बजे जबलपुर से भोपाल आगमन होगा।
रीजनल इंडस्ट्रियल कॉन्क्लेव का पूरा शेड्यूल
सुबह 10.20 बजे समिट की शुरुआत होगी। मुख्यमंत्री कॉन्क्लेव को 12 बजे से 12.15 तक संबोधित करेंगे। दोपहर 1.30 बजे से 3.30 बजे के बीच सीएम उद्योगपतियों से 121 मुलाकात करेंगे।
बीजेपी-आरएसएस की समन्वय बैठक आज
भोपाल में आज संघ और बीजेपी में समन्वय की बड़ी बैठक होने जा रही है। राजनैतिक नजरिए से यह बेहद काफी अहम है। इसमें संघ, संगठन और सरकार के प्रमुख नेता शामिल होंगे। इस बैठक में संघ के मध्य क्षेत्र प्रचारक और सीएम CM मोहन यादव के भी शामिल होने की बात कही जा रही है। वहीं राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष, राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिवप्रकाश, क्षेत्रीय संगठन मंत्री अजय जामवाल समन्वय की बैठक लेंगे। वहीं संघ के मध्य क्षेत्र प्रचारक स्वप्निल कुलकर्णी भी बैठक में शामिल हो सकते हैं। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा और प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा भी इस दौरान मौजूद रहेंगे। वहीं जबलपुर से लौटकर सीएम डॉ मोहन यादव भी बैठक में शामिल हो सकते हैं।
मध्य प्रदेश कांग्रेस की बड़ी बैठक आज
प्रदेश कांग्रेस की पॉलिटिकल अफेयर की एक बड़ी बैठक आज भोपाल में रखी गई है, जिसमें सभी वरिष्ठ नेता मौजूद रहेंगे। बैठक में अभी तक की गई विधानसभा और लोकसभा चुनाव की समीक्षा, संगठन की समीक्षा को लेकर चर्चा की जाएगी वहीं कार्यकारिणी को लेकर भी विचार-विमर्श किया जाएगा। सुबह 11 बजे प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में बैठक शुरू होगी। इसमें प्रदेश कार्यकारिणी के बारे में चर्चा होगी, और उपचुनाव को लेकर रणनीति बनाई जाएगी। आने वाले दिनों में संगठन मजबूत और आंदोलन को लेकर रोड मैप बनाया जाएगा। अगले एक हफ्ते के अंदर प्रदेश कार्यकारिणी जारी करने की तैयारी चल रही है।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक