शब्बीर अहमद, भोपाल। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव आज बुधवार को उड़ीसा दौरे पर रहेंगे। वे उड़ीसा के नए मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी के शपथ ग्रहण कार्यक्रम में शामिल होंगे। सीएम मोहन जनता मैदान भुवनेश्वर में आयोजित शपथ ग्रहण कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके साथ मुख्यमंत्री पुरी में भगवान जगन्नाथ के दर्शन करेंगे। प्रदेश में आध्यात्मिक एवं धार्मिक पर्यटन को प्रोत्साहित करने के लिए स्थानीय व्यवस्था एवं केंद्रों का मुख्यमंत्री मोहन अध्ययन करेंगे। बता दें कि उड़ीसा में पहली बार बीजेपी की सरकार बनी है। 

18 जून को ग्वालियर में लगेगा वीरांगना मेला

रानी लक्ष्मीबाई के बलिदान दिवस पर 18 जून को ग्वालियर में वीरांगना मेला लगेगा। इसमें आयोजन समिति स्वयं सम्मान राशि देगी। रानी लक्ष्मीबाई के समाधिस्थल पर बलिदान मेला का आयोजन तो पिछले 23 वर्ष से अनवरत रूप से किया जा रहा है। इस वर्ष में भी यह आयोजन भव्य तरीके से होगा। मेले में वीरांगना सम्मान भी दिया जाता है। प्रदेश के संस्कृति विभाग ने 10 वर्ष पूर्व वीरांगना के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करने के लिए वीरांगना सम्मान देने की घोषणा की थी। विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वाली नारीशक्ति को दो लाख रुपये की राशि के साथ सम्मान पत्र दिया जाता है। कोरोना काल से शासन की ओर से यह सम्मान बंद कर दिया गया। आयोजन समिति का कहना है कि इस वर्ष वह अपनी ओर से यह सम्मान प्रदान करेगी।

एमपी वासियों को पर्यटन में हवाई सेवा की मिलेगी बड़ी सौगात 

मध्य प्रदेश के पर्यटन स्थलों को हवाई सेवा से जोड़ने के लिए मध्य प्रदेश टूरिज्म बोर्ड ने ऐतिहासिक कदम उठाया है। प्रदेश के आठ शहरों को भोपाल, इंदौर, जबलपुर, रीवा, उज्जैन, ग्वालियर, सिंगरौली एवं खजुराहो को 6 सीटर वाले दो एयरक्राफ्ट्स के माध्यम से जोड़ने के लिए पीएम श्री हवाई पर्यटन सेवा का संचालन गुरुवार से शुरू होने जा रहा है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 13 जून को भोपाल एयरपोर्ट पर पीएम श्री हवाई पर्यटन सेवा के विमान को फ्लैग ऑफ कर रवाना करेंगे। पहली फ्लाइट भोपाल-जबलपुर-रीवा-सिंगरौली की होगी। 

12 जून महाकाल भस्म आरती: त्रिपुंड,चंद्र, ॐ अर्पित कर भगवान महाकालेश्वर का दिव्य श्रृंगार

पर्यटक फ़्लाय ओला वेबसाइट से बुकिंग कर सकेंगे। पीएम श्री पर्यटन वायु सेवा के अंतर्गत रीवा शहर को सप्ताह में सोमवार व गुरुवार दो दिवस इंदौर, जबलपुर व भोपाल से जोड़ा गया। ग्वालियर शहर को सप्ताह में दो दिन मंगलवार को इंदौर, भोपाल एवं उज्जैन व शनिवार को भोपाल से जोड़ा गया। उज्जैन शहर को सप्ताह में तीन दिवस मंगलवार को इंदौर, भोपाल एवं ग्वालियर व बुधवार को इंदौर, भोपाल तथा जबलपुर व रविवार को इंदौर और भोपाल से जोड़ा जा रहा है। खजुराहो शहर को सप्ताह में एक दिवस शुक्रवार को भोपाल और जबलपुर से जोड़ा जा रहा है। 

MP MORNING

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H