शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव आज उज्जैन, इंदौर और ग्वालियर दौरे पर रहेंगे। मुख्यमंत्री उज्जैन वासियों को बड़ी सौगात देंगे। उज्जैन में मुख्यमंत्री गंगाजल संवर्धन अभियान के अंतर्गत पुलिस लाइन स्थित तालाब का गहरीकरण कार्यक्रम में शामिल होंगे। वहीं पुलिस कंट्रोल रूम उज्जैन का भी शुभारंभ करेंगे। खुली जेल का भी  लोकार्पण करेंगे। कान्हा क्लोज डक्ट परियोजना का भूमि पूजन एवं विभिन्न विभागों के भूमि पूजन एवं लोकार्पण में सीएम शामिल होंगे। इधर ग्वालियर में जल गंगा संवर्धन अभियान की बैठक और भूमि पूजन और लोकार्पण कार्यक्रम में शामिल होंगे। रात्रि विश्राम मुख्यमंत्री उज्जैन में ही करेंगे। 

मध्यप्रदेश में मानसून का इंतजार

महाराष्ट्र समेत कई प्रदेशों में एंटर होने के बाद मानसून की दोनों अरब सागर और बंगाल की खाड़ी ब्रांच कमजोर हो गई है। इस कारण मध्यप्रदेश में तय समय से 2-3 दिन के बाद ही एंट्री की संभावना है। प्रदेश में अभी मौसम के दो रंग देखने को मिल रहे है। कहीं बारिश हो रही है तो कही गर्मी पड़ रही है। मौसम विभाग के अनुसार भोपाल, इंदौर, उज्जैन में बारिश के आसार है। वहीं खजुराहो में लू का अलर्ट जारी किया गया है। 

BU यूनिवर्सिटी प्रबंधन के खिलाफ NSUI कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन  

बरकतउल्ला विश्वविद्यालय प्रबंधन के खिलाफ NSUI के कार्यकर्ताओं ने मोर्चा खोल दिया है। एम फार्मा कोर्स की परीक्षा कराने की मांग को लेकर NSUI के छात्र अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठ गए है। कुलपति के केबिन के बाहर छात्रों ने रातभर प्रदर्शन किया। पिछले 1 साल से एम फार्मा कोर्स की परीक्षा नहीं हुई है। 2 साल के कोर्स में पिछले 1 साल से परीक्षा नहीं हुई है। कुलपति पर छात्रों ने गंभीर आरोप लगाए हैं। कुलपति ने छात्रों की समस्या सुनने के लिए मिलने तक का समय नहीं दिया। 

MP में 15 जुलाई से होगी पौधारोपण अभियान की शुरुआत

प्रदेश के सभी नगरीय क्षेत्रों में 15 जुलाई से 15 सितम्बर तक व्यापक रूप से पौधरोपण अभियान चलाया जाएगा। दो महीने तक चलने वाले पौधारोपण में शहरी इलाकों में एक करोड़ 75 लाख पौधे रोपने का लक्ष्य तय किया गया है। इस संबंध में नगरीय विकास एवं आवास विभाग से सभी कलेक्टर्स को दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं। भोपाल और इंदौर नगर निगम में 15-15 लाख, ग्वालियर, जबलपुर और उज्जैन नगर निगम में 10-10 लाख जबकि अन्य 11 नगर निगम में 5-5 लाख पौधे रोपे जाएंगे।  

MP MORNING

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m