राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव आज झारखंड में चुनावी प्रचार करेंगे। सीएम महगामा और पोड़ैयाहाट विधानसभा में चुनाव प्रचार करेंगे। वे सुबह 10 बजे कुशाभाऊ ठाकरे सभागार पहुंचेंगे। Pre COP ( conference of Parties ) पर राष्ट्रीय स्तर पर्यावरण विमर्श में भाग लेंगे। अटल सुशासन संस्थान, मैपकास्ट और नर्मदा समग्र की प्रदेश स्तर पर पहली बार Pre COP हो रही है। इसके बाद सीएम 11.20 बजे भोपाल से देवघर झारखंड के लिए रवाना होंगे। दोपहर 1 बजे गोड्डा जिले की महगामा विधानसभा में प्रचार करेंगे। 

सीएम मोहन ऊर्जानगर के राजेंद्र नगर स्टेडियम में पार्टी प्रत्याशी अशोक कुमार भगत के समर्थन में जनसभा को सीएम मोहन संबोधित करेंगे। दोपहर 2.30 बजे गोड्डा जिले की पोड़ैयाहाट विधानसभा के कमली ग्राउंड में जनसभा करेंगे। पार्टी प्रत्याशी देवेंद्र नाथ सिंह के समर्थन में जनसभा में शामिल होंगे। सीएम मोहन का शाम 5.30 बजे देवघर झारखंड से भोपाल आगमन होगा। 

जलवायु परिवर्तन पर पहली बार बड़ा मंथन

जलवायु परिवर्तन पर पहली बार बड़ा मंथन होने जा रहा है, भोपाल के मिंटो हॉल में होने वाले आज  मंथन में सीएम डॉ मोहन यादव शामिल होंगे। जलवायु परिवर्तन के लिए वैश्विक प्रयास-भारत की प्रतिबद्धता में राज्य का योगदान’’ विषय पर यह मंथन होगा। जलवायु परिवर्तन के क्षेत्र में कार्यरत प्रमुख लीडर्स एक मंच पर होंगे। इस कार्यक्रम में 200 से अधिक राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय क्लाइमेट लीडर्स, शासकीय अधिकारी, पर्यावरण विशेषज्ञ और प्रतिनिधि शामिल होंगे।

प्रदेश के 7 लाख सरकारी कर्मचारियों को आज दीपावली का तोहफा

प्रदेश के 7 लाख सरकारी कर्मचारियों को आज दीपावली का तोहफा मिलने वाला है। दरअसल नवंबर महीने का अग्रिम वेतन आज सरकारी कर्मचारी-अधिकारियों को मिलेगा। वहीं संविदा और आउटसोर्स कर्मियों को भी अग्रिम वेतन दिया जाएगा। आज कर्मचारियों के खातों में  तनख्वाह आ जाएगी। 

धनतेरस के दिन पीएम मोदी देंगे मप्र को 3 मेडिकल कॉलेजों की सौगात

धनतेरस के दिन पीएम मोदी देंगे मप्र को 3 मेडिकल कॉलेजों की सौगात देंगे। पीएम मोदी नीमच, मंदसौर और सिवनी मेडिकल कॉलेजों का वर्चुअल लोकार्पण करेंगे। कार्यक्रम में सीएम डॉ मोहन यादव शामिल होंगे। 81 लाख किसानों के खाते में 1624 करोड़ की सहायता राशि डालेंगे512 आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारियों को नियुक्ति-पत्र भी वितरित करेंगे। 

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m