राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव सोमवार को इंदौर को फ्लाई ओवर्स की सौगात देंगे। वे भंवरकुंआ और फूटी कोठी फ्लाई ओवर का लोकार्पण करेंगे। वहीं, खजराना और लवकुश चौराहे के फ्लाई ओवर की एक-एक भुजाओं का भी उद्घाटन करेंगे। इन सभी ब्रिज को इंदौर विकास प्राधिकरण ने तैयार कराया है। भंवरकुंआ में 625 मीटर लंबे और 24 मीटर चौड़ाई का 6 लेन फ्लाई ओवर का निर्माण 55.77 करोड़ की लागत से हुआ है। फूटी कोठी का फ्लाई ओवर 610 मीटर लंबा और इसकी चौड़ाई 24 मीटर/6 लेन है। इसके निर्माण पर 57.70 करोड़ लागत आई है। 

5 जिलों में लगेगा MP-UP का 8 हजार मेगावाट का संयुक्त सोलर प्लांट 

मध्य प्रदेश के 5 जिलों में MP-UP का 8 हजार मेगावाट का संयुक्त सोलर प्लांट लगाया जायेगा।इससे किसानों को 6 रुपए की जगह 2.75 रुपए में बिजली मिलेगी। प्रदेश के पांच जिले मुरैना, शिवपुरी, सागर, आगर और धार में 8 हजार मेगावाट की सौर परियोजना सरकार लगाएगी। एमपी और यूपी दोनों राज्यों की ओर से इसके लिए सहमति बन गई है। पूरा प्रोजेक्ट पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप (पीपीपी) मोड पर चलेगा। इसमें प्राइवेट कंपनी 40 हजार करोड़ रुपए का निवेश करेगी।करार के अनुसार पहले दो तिमाही (अप्रैल से सितंबर) तक उत्तर प्रदेश जबकि बाद के छह महीने (अक्टूबर से मार्च) तक मप्र को बिजली सप्लाई होगी। 

एमपी में आज भी बारिश के आसार

मध्य प्रदेश में आज भी बारिश के आसार है। मालवा-निमाड़ क्षेत्र में बारिश की मौसम विभाग ने संभावना जताई है। इंदौर-उज्जैन में आज बरसात होगी। दो सिस्टम की एक्टिविटी की वजह से फिर बारिश का दौर जारी हो गया है। रविवार को भोपाल-उज्जैन समेत 12 जिलों में बारिश हुई है। सबसे ज्यादा शाजापुर में 5 इंच बारिश हुई है। 

मुख्यमंत्री ने दिन का समय रखा आरक्षित

सीएम मोहन सुबह 10 बजे भोपाल पहुंचेंगे। इंटेलिजेंस ब्रीफिंग और जनसंपर्क ब्रीफिंग लेंगे। 
सीएम ने शाम 4 बजे तक का समय आरक्षित रखा है। मुख्यमंत्री मोहन यादव 5 बजे इंदौर के लिए रवाना होंगे। 

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m