शब्बीर अहमद, भोपाल। MP Morning News: मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के दिल्ली दौरे का आज दूसरा दिन है। सीएम आज वह बीजेपी हाईकमान से मुलाकात करेंगे। सीएम केंद्रीय मंत्रियों से भी मुलाकात हैं। इसके बाद शाम तक दिल्ली से भोपाल लौट सकते हैं। बता दें कि शनिवार को नीति आयोग की बैठक में मुख्यमंत्री शामिल हुए थे। साल 2047 तक 30 ट्रिलियन डॉलर की इकोनॉमी बनाने के लक्ष्य पर मंथन हुआ है। 

दो लाख युवाओं को समितियों में जोड़ेगी भाजपा

मध्यप्रदेश में भाजपा दो लाख युवाओं को समितियों में जोड़ेगी। इसके तहत उन्हें दैनिक और यात्रा भत्ता समेत कई अधिकार  मिलेंगे। सरकार दीनदयाल अंत्योदय समितियों का गठन करेगी। छह महीनों में दो लाख कार्यकर्ताओं को जोड़ने का बीजेपी का लक्ष्य है। समितियों के सदस्यों को यात्रा भत्ता और दैनिक भत्ते मिलेंगे।

सरकारी योजना के लिए पात्र है या नहीं, बताएगा एप 

आप सरकारी योजना के पात्र हैं या नहीं अब यह जानने के लिए आपको सरकारी दफ्तरों के चक्कर नहीं लगाने होंगे। जानकारी मोबाइल एप्लिकेशन आपको बताएगी। पात्रता एप के माध्यम से इसकी जानकारी मिलेगी। सरकार की 10 विभागों की 37 योजनाओं को इसमें शामिल किया गया है। इस एप के आने के बाद फर्जी अपात्र लोग भी योजना से बाहर होंगे। 

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m