राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव आज चार और पांच जुलाई को छिंदवाड़ा जिले के अमरवाड़ा उपचुनाव में प्रचार पर रहेंगे। वे वहां भाजपा प्रत्याशी कमलेश प्रताप शाह के समर्थन में सामाजिक संगठनों से संवाद और जनसभा को संबोधित करेंगे। चुनाव प्रचार के दौरान मुख्यमंत्री अमरवाड़ा में रात्रि विश्राम करेंगे।
डॉ यादव अपने निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आज शाम 5.10 बजे अमरवाड़ा पहुंचेंगे। शाम 6 बजे होटल तुलसा में सामाजिक एवं व्यापारिक संगठनों के साथ बैठक में भाग लेंगे। मुख्यमंत्री रात्रि विश्राम अमरवाड़ा में करेंगे। अगले दिन पांच जुलाई को डॉ यादव स्थानीय कार्यक्रमों में भाग लेंगे। प्रातः 11.20 बजे अमरवाड़ा के ग्राम छिंदी में जनसभा को संबोधित करेंगे। दोपहर 1.20 बजे सुरला खापा मंडल में जनसभा को संबोधित करेंगे।
विधानसभा मानसून सत्र का चौथा दिन
मध्यप्रदेश विधानसभा के मानसून सत्र का आज चौथा दिन है। आज सदन में बजट पर चर्चा होगी। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के साथ मंत्री और सत्ता पक्ष के विधायक बजट पर अपनी राय व्यक्त करेंगे। वहीं, नर्सिंग घोटाले पर आज भी हंगामे के आसार हैं। वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने बुधवार को बजट विधानसभा में पेश किया था।
वहीं विपक्ष लाड़ली बहना की राशि बढ़ाने जैसे मुद्दे को सदन में उठाएगा। ध्यान आकर्षण में उठेगा यूनानी महाविद्यालयों का पाठ्यक्रम हिंदी में करने का मुद्दा। पूर्व विधानसभा अध्यक्ष सीता सरण शर्मा आयुष मंत्री का ध्यान आकर्षित करेंगे। वृद्धावस्था पेंशन को लेकर भी कांग्रेस विधायक झूमा सोलंकी, आतिफ अकील, लखन घनघोरिया करेंगे सामाजिक न्याय मंत्री का ध्यान आकर्षित करेंगे। सदन में 43 याचिकाएं प्रस्तुत होंगी।
एमपी में बारिश के दो स्ट्रांग सिस्टम
मध्यप्रदेश में आंधी-बारिश के 2 सिस्टम एक्टिव हैं। इस वजह से पूरा प्रदेश ही भीग रहा है। गुरुवार को भी ऐसा ही मौसम रहेगा। आज भोपाल, शिवपुरी सहित 14 जिलों में तेज बारिश का अलर्ट है। वहीं, इंदौर, ग्वालियर, उज्जैन-जबलपुर समेत प्रदेश के अन्य जिलों में आंधी, गरज-चमक और हल्की बारिश का दौर जारी रहेगा। मानसून ने पूरे प्रदेश को अब कवर कर लिया है।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक