शब्बीर अहमद, भोपाल। MP Morning News: अंतरराष्ट्रीय योग दिवस (International Yoga Day 2024) पर पूरे मध्य प्रदेश में उत्सव जैसा माहौल है। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव समेत तमाम मंत्री योग दिवस के कार्यक्रम में शामिल हुए। भोपाल स्थित सीएम हाउस में सुबह 6 बजे से मुख्य कार्यक्रम आयोजित हुआ जिसमें मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव सम्मिलित हुए। मंत्रियों को भी अलग-अलग जिलों में शामिल होने की जिम्मेदारी दी गई। उप मुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा मंदसौर, उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने रीवा में योग किया। इसी के साथ ही आज प्रदेश स्तर पर श्री अन्न संवर्धन अभियान का भी शुभारंभ होगा। केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दिल्ली में योग किया।

किस क्षेत्र में कौन मंत्री 

मंत्री कुंवर विजय शाह खंडवा, मंत्री कैलाश विजयवर्गीय इंदौर, मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल नरसिंहपुर, मंत्री राकेश सिंह जबलपुर, मंत्री करण सिंह वर्मा सीहोर, मंत्री उदय प्रताप सिंह नर्मदापुरम, मंत्री सम्पतिया उइके मंडला, मंत्री तुलसीराम सिलावट देवास, मंत्री एदल सिंह कंषाना श्योपुर, मंत्री निर्मला भूरिया झाबुआ, मंत्री गोविंद सिंह राजपूत सागर, मंत्री विश्वास सारंग विदिशा, मंत्री नारायण सिंह कुशवाह ग्वालियर, मंत्री नागर सिंह चौहान अलीराजपुर, मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर गुना, मंत्री राकेश शुक्ला भिण्ड, मंत्री चेतन काश्य रतलाम, मंत्री इंदर सिंह परमार शाजापुर एवं राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार कृष्णा गौर हरदा, राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार धर्मेंद्र भाव सिंह लोधी छिंदवाड़ा, राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार दिलीप जायसवाल अनूपपुर, राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार गौतम टेटवाल राजगढ़, राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार लखन सिंह पटैल दमोह, राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार नारायण सिंह पंवार बैतूल, राज्य मंत्री नरेन्द्र शिवाजी पटेल रायसेन, राज्य मंत्री प्रतिमा बागरी सतना, राज्य मंत्री दिलीप अहिरवार छतरपुर और राज्य मंत्री राधा सिंह सिंगरौली में शामिल हुए। 

समीक्षा बैठक लेंगे मुख्यमंत्री 

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव आज दिनभर कई कार्यक्रम में शामिल रहेंगे। सुबह 6 बजे योग दिवस के कार्यक्रम में शामिल होंगे। योग कार्यक्रम में शामिल होने के बाद सुबह 11 बजे उच्च शिक्षा विभाग की बैठक लेंगे। उच्च शिक्षा विभाग में नवीन पाठ्यक्रमों को प्रारंभ किए जाने को लेकर समीक्षा बैठक होगी। दोपहर 12:30 बजे गौवंश रक्षा को लेकर समीक्षा बैठक है। उत्पादक प्रोत्साहन योजना 1443 की स्वीकृति के संबंध में बैठक और फिर शाम 4 बजे धार्मिक एवं पर्यटन स्थलों पर चलाई जा रही विकासकार्यों की समीक्षा बैठक होगी। भगवान श्री राम वन पथ गमन न्यास की समीक्षा और भगवान श्री राम एवं भगवान श्री कृष्ण से जुड़े स्थलों के विकास कार्यों की समीक्षा बैठक सीएम लेंगे। 

NEET परीक्षा परिणाम के खिलाफ कांग्रेस का हल्ला बोल

आज कांग्रेस NEET परीक्षा परिणाम के खिलाफ हल्ला बोल प्रदर्शन करेगी। मध्यप्रदेश के तमाम जिला मुख्यालय में विरोध प्रदर्शन होगा। भोपाल जिला मुख्यालय रोशनपुरा में धरना प्रदर्शन होगा।इस प्रदर्शन में पीसीसी चीफ जीतू पटवारी सहित पार्टी नेता शामिल होंगे। पार्टी NEET में गड़बड़ी करने वालों पर सख्त कार्रवाई करने की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रही है। 

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m