शब्बीर अहमद, भोपाल। MP Morning News: मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव आज सागर, भिण्ड, पन्ना और खजुराहो लोकसभा के चुनावी दौरे पर रहेंगे। सीएम मोहन यादव सुबह 10.30 बजे भवानी चौक सोमवारा में भोपाल लोकसभा के पार्टी प्रत्याशी आलोक शर्मा का नामांकन दाखिल कराएंगे। 12.35 बजे सागर पहुंचकर नामांकन और जनसभा में शामिल होंगे। दोपहर 2.30 बजे भिण्ड स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होंगे।
शाम 6 बजे सीएम मोहन पन्ना जिले के पवई में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व खजुराहों लोकसभा के प्रत्याशी विष्णुदत्त शर्मा के साथ रोड शो में शामिल होंगे। साथ ही सीएम कुआतात मां कंकाली मंदिर में दर्शन पूजन करेंगे। रात 10:10 मिनट पर मुख्यमंत्री डॉ यादव खजुराहो से भोपाल रवाना होंगे।
नर्मदापुरम में कांग्रेस की चुनावी जनसभा
पीसीसी चीफ जीतू पटवारी आज नर्मदापुरम (होशंगाबाद) दौरे पर रहेंगे। पीसीसी चीफ होशंगाबाद लोकसभा में चुनाव प्रचार करेंगे। साथ ही नरसिंहपुर जिले के तेंदूखेड़ा और गाडरवारा में जनसभा को संबोधित करेंगे। दोपहर 1 बजे तेंदूखेड़ा और दोपहर 2:30 बजे गाडरवारा में जनसभा को संबोधित करेंगे। पीसीसी चीफ कांग्रेस प्रत्याशी संजय शर्मा के पक्ष में प्रचार करेंगे।
आज दिनभर चलेगी बंद कमरों में मीटिंग
पहले चरण का चुनावी शोर खत्म हो चुका है। इसके साथ ही अब मैनेजमेंट का खेल शुरू हो गया है। आज दिनभर बंद कमरों में मीटिंग चलेगी। कल मध्यप्रदेश में लोकसभा चुनाव के पहले चरण की वोटिंग होनी है। छिंदवाड़ा, मंडला, सीधी, शहडोल, जबलपुर, बालाघाट में कल वोटिंग होगी।
कई जिलों में बारिश की चेतावनी
मध्य प्रदेश में आज फिर मौसम का मिजाज बदल सकता है। एमपी के कई हिस्सों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। पश्चिमी विक्षोभ के चलते मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा। 19 से 21 अप्रैल के बीच बारिश की संभावना जताई गई है।भोपाल, इंदौर, जबलपुर, ग्वालियर, उज्जैन में बारिश की चेतावनी दी गई है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक