शब्बीर अहमद, भोपाल। MP Morning News: मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव का धुआंधार प्रचार जारी है। सीएम आज विदिशा, मुरैना और भोपाल लोकसभा क्षेत्रों में करेंगे चुनाव प्रचार करेंगे। सुबह 10.35 बजे विदिशा लोकसभा के रायसेन में जनसभा को संबोधित करेंगे। दोपहर 12 बजे मुरैना लोकसभा की विजयपुर विधानसभा में जनसभा में शामिल होंगे। दोपहर 2.20 बजे श्योपुर विधानसभा में जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद सीएम दोपहर 3.30 बजे भोपाल लोकसभा की बैरसिया विधानसभा में आयोजित रोड-शो में शामिल होंगे।
कांग्रेस विधायक बीजेपी में होंगे शामिल
मध्यप्रदेश कांग्रेस को आज फिर बड़ा झटका लगने वाला है। सीनियर लीडर कांग्रेस विधायक रामनिवास रावत आज बीजेपी में शामिल होंगे। रामनिवास रावत मुख्यमंत्री मोहन यादव, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा की मौजूदगी में बीजेपी की सदस्यता लेंगे। अपने विधानसभा क्षेत्र विजयपुर में कांग्रेस विधायक रामनिवास रावत बीजेपी में शामिल होंगे। दोपहर 12 बजे सीएम मोहन विजयपुर पहुंचेंगे। बता दें कि रामनिवास रावत ग्वालियर चंबल संभाग के बड़े नेताओं में से एक माने जाते हैं। वे 6 बार के विधायक हैं। रामनिवास रावत मुरैना के टिकट वितरण के बाद से नाराज है।
राहुल गांधी की भिंड में चुनावी जनसभा
ग्वालियर चंबल संभाग में आज राहुल गांधी की बड़ी जनसभा होनी है। एससी वर्ग के लिए आरक्षित भिंड लोकसभा में राहुल गांधी जनसभा को संबोधित करेंगे। राहुल गांधी इस सीट से कांग्रेस प्रत्याशी फूल सिंह बरैया के पक्ष में प्रचार करेंगे। राहुल गांधी भिंड के एमजेएम ग्राउंड में करेंगे जनसभा को संबोधित करेंगे। दोपहर 12:30 बजे वे सभा स्थल पहुंचेंगे। राहुल गांधी का 2024 लोकसभा चुनाव को लेकर मध्यप्रदेश का यह दूसरा दौरा है। पहले चरण में राहुल गांधी मंडला और शहडोल आए थे।
लोकसभा चुनाव को लेकर दिग्गजों का एमपी में डेरा
बीजेपी और कांग्रेस के कई दिग्गज नेता आज एमपी में हुंकार भरेंगे। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह खण्डवा और बड़वानी में चुनाव प्रचार करेंगे। खण्डवा के मांधाता और बड़वानी के राजपुर में राजनाथ सिंह जनसभा को संबोधित करेंगे। राजनाथ सिंह दोपहर 1 बजे खंडवा के मांधाता पहुंचेंगे।
Imrati Devi Audio Viral Case: पूर्व मंत्री ने ऑडियो को बताया फर्जी, कहा- मुझे बदनाम करने की है साजिश
कांग्रेस प्रत्याशी अरुण श्रीवास्तव के बड़े भाई का तबादला
कांग्रेस प्रत्याशी अरुण श्रीवास्तव के बड़े भाई का तबादला किया गया है। अनुभागीय अधिकारी लोक निर्माण विभाग विनोद श्रीवास्तव कांग्रेस प्रत्याशी के बड़े भाई हैं। इलेक्शन कमीशन ने विनोद श्रीवास्तव के अलावा एक और अधिकारी का तबादला किया है। दोनों अधिकारी एक ही स्थान पर तीन साल से अधिक जमा हुए थे।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक