मनीषा त्रिपाठी, भोपाल: मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव का आज मंडला जिले के दौरे पर रहेंगे। मंडला जिले में कार्यक्रम के दौरान लाडली बहनों को आज बड़ा तोहफा मिलने वाला है। मुख्यमंत्री मोहन यादव लाड़ली बहना योजना की अगली किस्त बैंक खातों में ट्रांसफर करेंगे। योजना के अंतर्गत सीएम 1.29 करोड़ बहनों के खाते में ₹1576 करोड़ की राशि का अंतरण करेंगे। इसके बाद वे रानी दुर्गावती शासकीय महाविद्यालय के कार्यक्रम में शामिल होंगे। जहां सीएम 134.53 करोड़ के निर्माण कार्य का भूमि पूजन एवं लोकार्पण करेंगे।
40 से ज्यादा इलाकों में बिजली सप्लाई रहेगी बाधित
भोपाल के कई इलाकों में लगातार मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी द्वारा बिजली लाइन में मेंटेनेंस का काम कई महीनों से किया जा रहा है। ऐसे में आज एक बार फिर मेंटेनेंस का काम जारी रहेगा और आम जनता को 3 से 4 घंटे परेशान होना पड़ेगा। बिजली लाइन काफी ज्यादा पुरानी हो जाने की वजह से भोपाल के कई इलाकों में महीनों से बिजली लाइन में रिपेयरिंग का काम बिजली विभाग द्वारा किया जा रहा है। ऐसे में आज 40 से ज्यादा इलाकों में बिजली सप्लाई बाधित रहेगी।
10 फरवरी महाकाल आरती: कण-कण में महादेव, घर बैठे यहां कीजिए भगवान महाकालेश्वर के दर्शन
मध्य प्रदेश वासियों को मिली राहत
बीते कई दिनों से मध्य प्रदेश वासियों को काफी ज्यादा गर्मी का एहसास हो रहा था और परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। जिसके बाद मौसम में आए अचानक बदलाव की वजह से मध्य प्रदेश वासियों को कुछ हद तक राहत मिल रही है। जनवरी के महीने में जिस तरह चिलचिलाती धूप में लोगों को परेशान किया ऐसा अनुमान लगाया जा रहा था कि शायद अब ठंड ने अलविदा कह दिया है। पर ऐसा न होकर ठंड ने अपना रुख मध्य प्रदेश की तरफ फिर मोड़ लिया है। इसके बाद मध्य प्रदेश वासियों को कुछ हद तक राहत मिल रही है और दिन के तापमान में 3 से 4 डिग्री का गिरावट दर्ज की जा रही है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
Read More:-
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक