राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। MP Morning News: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज बैक टू बैक बैठक करेंगे। सुबह 10:30 बजे कुशाभाऊ ठाकरे हॉल में कुशाभाऊ ठाकरे की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे। 11 बजे से मुख्यमंत्री निवास में बैक टू बैक बैठकों का दौर शुरू होगा। प्रदेश में खाद वितरण की स्थिति को लेकर मुख्यमंत्री की समीक्षा बैठक होगी। राज्य में वन अधिकार अधिनियम और पेसा कानून के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए गठित ट्रांसपोर्ट की कार्य समिति की बैठक होगी। दोपहर 3 बजे मुख्यमंत्री निवास में ओलंपिक संघ की बैठक होगी। शाम 4 बजे से जीआईएस की तैयारी होगी। निवेशनिवेश प्रोत्साहन की स्थिति, विकास कार्य के लिए सीएसआर के संबंध में दोपहर 4:30 बजे नगरीय विकास एवं आवास विभाग की बैठक होगी।

28 दिसंबर महाकाल आरती: त्रिनेत्र, सर्प और भांग अर्पित कर भगवान महाकालेश्वर का दिव्य श्रृंगार, यहां कीजिए LIVE दर्शन

1 जनवरी से मंत्रालय में ई-ऑफिस प्रणाली

नए साल से मंत्रालय में बड़ा बदलाव होने जा रहा है। 1 जनवरी से ई- ऑफिस व्यवस्था लागू करने की तैयारी की जा रही है। हाल ही में बैठक के दौरान मुख्य सचिव ने व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए थे। दस्तावेज स्कैन करके ऑनलाइन अपलोड करने की प्रक्रिया शुरू होगी। जिसके बाद जल्द फाइलों का भौतिक मूवमेंट बंद होगा।   

CM डॉ मोहन यादव ने किया रैन बसेरा का निरीक्षण: कंपकंपाती ठंड में ठहरे लोगों से मुलाकात कर बांटे कंबल, अधिकारियों को दिए ये निर्देश 

 BJP जिलाध्यक्ष चुनाव को लेकर हुई रायशुमारी

बीजेपी जिलाध्यक्ष चुनाव को लेकर पर्यवेक्षक और निर्वाचन अधिकारियों ने जिलों में जाकर रायशुमारी की। 31 दिसंबर चुनाव प्रक्रिया की आखिरी तारीख है। आज सभी जिलों की रिपोर्ट प्रदेश नेतृत्व को सौंपने की आखिरी तारीख है। 31 दिसम्बर तक जिलाध्यक्षों की सूची जारी होने की उम्मीद जताई जा रही है।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m