शब्बीर अहमद, भोपाल। MP Morning News: मुख्यमंत्री डॉ  मोहन यादव आज दिल्ली दौरे पर रहेंगे। मुख्यमंत्री सुबह 9 बजे राष्ट्रपति भवन कल्चरल हॉल में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में नीति आयोग के शासी परिषद की 9 वीं बैठक में शामिल होंगे। इसके बाद सीएम कॉन्क्लेव में भाग लेंगे। कॉन्क्लेव के बाद मुख्यमंत्री स्थानीय कार्यक्रम में भाग लेंगे। कई कार्यक्रम में शामिल होने के बाद मुख्यमंत्री रात्रि विश्राम दिल्ली में ही करेंगे।

कांग्रेस की विभागों और प्रकोष्ठों की बैठक आज

आज सुबह 11 बजे से मप्र कांग्रेस मुख्यालय में विभागों और प्रकोष्ठों की बैठक आयोजित होग। यह बैठक पीसीसी चीफ जीतू पटवारी की अध्यक्षता में होगी। कांग्रेस के अंतर्गत आने वाले विभागों के प्रदेश कांग्रेस अध्यक्षों के साथ जीतू पटवारी बैठक करेंगे। दोपहर 1 बजे से प्रकोष्ठों के प्रदेश अध्यक्षों के साथ बैठक होगी। विभागों और प्रकोष्ठों के अध्यक्षों को निर्देशित किया गया है कि लोकसभा चुनाव 2024 में अपने विभाग, प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों के किए गए कार्यों की रिपोर्ट लेकर आएं। 

MP में बारिश से हाहाकार मध्यप्रदेश में भारी बारिश से कई इलाकों में हाहाकार मचा है। शहर से लेकर गांव तक पानी से लबालब है। प्रदेश के अधिकतम नदी-नाले उफान पर हैं। सावधानी बरतते हुए प्रशासन ने नदी नाले के किनारे रहने वाले लोगों का घर खाली करवा दिया है। बता दें कि भोपाल, इंदौर, उज्जैन समेत 18 जिलों में भारी बारिश हुई है। सबसे ज्यादा बारिश रायसेन में 3.3 इंच दर्ज की गई है। वहीं नर्मदापुरम में 2.1 इंच, पचमढ़ी, भोपाल, नौगांव में 1 इंच बारिश दर्ज हुई है। बारिश से डैम में 1 से 3 फीट तक जलस्तर बढ़ गया है। 

 9 जिलों में बाढ़ का अलर्ट जारी

भारी बारिश को देखते हुए सीहोर,रायसेन,राजगढ़, आगर मालवा,सागर,मंदसौर,नीमच, अशोकनगर,गुना में बाढ़ की चेतावनी जारी कर दी है। विदिशा,रायसेन,हरदा,बैतूल, जबलपुर,बालाघाट में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। भोपाल,इंदौर,जबलपुर समेत 21 जिलों में तेज बारिश का अनुमान है। 

BJP नेता प्रभात झा का अंतिम संस्कार आज

बीजेपी नेता प्रभात झा का आजा अंतिम संस्कार उनके पुश्तैनी गांव में किया जाएगा। इससे पहले प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने दिल्ली के मेदांता हॉस्पिटल में प्रभात झा को श्रद्धांजलि अर्पित की। उनके पार्थिव देह पर भाजपा का ध्वज रखा गया। इस दौरान अंतिम दर्शन और श्रद्धांजलि देने के लिए बड़ी संख्या में मध्यप्रदेश के नेता और कार्यकर्ता पहुंचे। प्रभात झा की अंत्येष्टि आज 3 बजे उनके पुश्तैनी गांव कोरियाही, जिला सीतामढ़ी बिहार में होगी। 

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m