शब्बीर अहमद, भोपाल। MP Morning News: मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के धुआंधार दौर जारी है। मुख्यमंत्री का आज रीवा, सागर, छतरपुर में रोड शो और जनसभा करेंगे। सुबह 9 बजे सीएम राजधानी के इतवार में महावीर जयंती के जुलूस में शामिल होंगे। 11.20 बजे रीवा जिले के सिमरिया विधानसभा में जनसभा को संबोधित करेंगे। 1.45 बजे सागर के बण्डा विधानसभा में जनसभाओं को संबोधित करेंगे। दोपहर 3.45 बजे सीएम छतरपुर पहुंचेंगे। इसके बाद मुख्यमंत्री शाम 4.15 पर छतरपुर में रोड शो में शामिल होंगे।
राहुल गांधी का मध्यप्रदेश दौरा
आज कांग्रेस नेता राहुल गांधी मध्य प्रदेश दौरे पर रहेंगे। राहुल गांधी सतना में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे। कांग्रेस प्रत्याशी सिद्धार्थ कुशवाह के समर्थन में जनसभा की जाएगी। राहुल गांधी विशेष विमान से खजुराहो पहुचेंगे। इसके बाद हेलीकॉप्टर से 11.30 बजे वे सतना आएंगे। बता दें कि 2024 लोकसभा चुनाव को लेकर राहुल गांधी का एमपी में यह दूसरा है।
21 अप्रैल महाकाल आरती: ऊँ नमः शिवाय, घर बैठे यहां कीजिए भगवान महाकालेश्वर के दर्शन
कांग्रेस नेताओं के संयुक्त दौरे जारी
पीसीसी चीफ जीतू पटवारी, अरूण यादव, विवेक तन्खा तीन लोकसभा सीटों के संयुक्त दौरे पर रहेंगे। खजुराहो, सतना और दमोह में तीनों जनसभा करेंगे। नेता कांग्रेस प्रत्याशियों में समर्थन में जनसभा को संबोधित करेंगे। पीसीसी चीफ जीतू पटवारी, अरुण यादव और विवेक तन्खा सुबह 10 बजे सतना पहुंचेंगे। तीनों कांग्रेस नेता राहुल गांधी के साथ जनसभा में शामिल होंगे।इसके बाद सभी नेता दोपहर 2 बजे खजुराहो पहुंचेंगे। दोपहर 2.30 दमोह लोकसभा के कुण्डलपुर में स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होंगे। शाम 4.30 बजे तेंदूखेड़ा से हेलीकॉप्टर से रवाना होकर शाम 5.30 बजे भोपाल पहुंचेंगे।
वीडी शर्मा खजुराहो संसदीय क्षेत्र में करेंगे प्रचार
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा आज खजुराहो संसदीय क्षेत्र में प्रचार करेंगे। वीडी शर्मा राजनगर में नव मतदाता सम्मेलन में शामिल होंगे। चंदला में त्रिदेव और बूथ पंच परमेश्वर बैठक में शिरकत करेंगे। शाम 4.15 पर छतरपुर में रोड शो में मुख्यमंत्री के साथ रहेंगे। इसके बाद पन्ना में व्यापारी संघ के सम्मेलन को संबोधित करेंगे।
मध्यप्रदेश में आज बदलेगा मौसम का मिजाज
भोपाल-इंदौर समेत 12 जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। बादल छाने के साथ कुछ शहरों में गरज-चमक के साथ बारिश के आसार है। बादल छाने के कारण दिन के तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। भोपाल, इंदौर, नर्मदापुरम, जबलपुर में आज बारिश की संभावना है। अरब सागर से आ रही नमी के चलते मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक