मनीषा त्रिपाठी, भोपाल। MP Morning News: मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव आज खंडवा, मंदसौर और उज्जैन के चुनावी दौरे पर रहेंगे। सीएम खंडवा और मंदसौर लोकसभा प्रत्याशी के नामांकन में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री सुबह 10:55 बजे भोपाल से खंडवा पहुंचेंगे, खंडवा में मुख्यमंत्री लोकसभा प्रत्याशी ज्ञानेश्वर पाटिल के नामांकन के दौरान मौजूद रहेंगे।

सीएम मोहन दोपहर 1:40 बजे मंदसौर में पार्टी प्रत्याशी से सुधीर गुप्ता के नामांकन में उपस्थित रहेंगे और जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद मुख्यमंत्री प्रसिद्ध पशुपतिनाथ मंदिर दर्शन पूजन करेंगे। शाम 4 बजे मंदसौर से उज्जैन जिले की बड़नगर विधानसभा के ग्राम गजनी खेड़ी पहुंचकर मुख्यमंत्री प्राचीन चामुंडा धाम मंदिर में दर्शन पूजन करेंगे और स्थानीय कार्यक्रम में भाग लेंगे। इंदौर होते हुए सीएम शाम 7:00 बजे भोपाल पहुंचेंगे।

20 अप्रैल महाकाल भस्म आरती: त्रिपुण्ड त्रिनेत्र चंद्र अर्पित कर भगवान महाकालेश्वर का श्रृंगार, घर बैठे यहां कीजिए दर्शन

बैतूल-हरदा में कमलनाथ की चुनावी रैली

छिंदवाड़ा में मतदान होने के बाद कमलनाथ अब मध्य प्रदेश के अन्य क्षेत्रों के चुनावी दौरे पर हैं। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ आज बैतूल और हरदा क्षेत्र में चुनावी दौरे पर रहेंगे। चुनावी रैली और जनसंपर्क कार्यक्रम में कमलनाथ शामिल होंगे।

Lok Sabha Election 2024: शहडोल में शांतिपूर्ण तरीके से मतदान संपन्न, मतदान दल के वापस लौटने का सिलसिला जारी, फूल माला से हुआ स्वागत

एमपी दौरे पर रहेंगें छत्तीसगढ़ के सीएम

छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री विष्णु देव साय भी आज एमपी दौरे पर रहेंगे। मुख्यमंत्री साय कटनी और पन्ना जिले के दौरे पर रहेंगे। सीएम साय दोपहर 12.30 बजे कटनी जिले के बोहरीबंद में सभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद दोपहर 2.35 बजे पन्ना की पवई के कलदा में जनसभा को संबोधित करेंगे।

MP में अग्निकांड की 4 घटनाएं: गुना में रेलवे स्टेशन में लगी आग, अनूपपुर में लाखों की फसल जलकर खाक, ग्वालियर में होटल और मैरिज गार्डन में भड़की आग

पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज चुनावी जनसभाएं

मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान रीवा और सतना लोकसभा में चुनावी प्रचार करेंगे। रीवा लोकसभा क्षेत्र के मउगंज में शिवराज सिंह चौहान जनसभा करेंगे। सतना ज़िले के रामपुर बघेलान, अमरपाटन, मैहर, उचेहरा और नागौद में भी शिवराज जनसभाओं को संबोधित करेंगे।

FST को मिली सफलता: चेकिंग के दौरान कार की डिक्की से 5 लाख रुपए जब्त, कार्रवाई से मचा हड़कप   

कांग्रेस को लग सकता है बड़ा झटका

मध्य प्रदेश में कांग्रेस को आज फिर बड़ा झटका लग सकता है। आज फिर कई बड़े नेता और राजनीतिक कार्यकर्ता पार्टी छोड़ बीजेपी का दामन थामेंगे। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव की मौजूदगी में होगी बीजेपी ज्वाइनिंग। बीजेपी दफ्तर में पार्टी के कई और वरिष्ठ नेता मौजूद रहेंगे। न्यू ज्वाइनिंग टोली के प्रदेश संयोजक डॉ नरोत्तम मिश्रा, पूर्व केन्द्रीय मंत्री सुरेश पचौरी की मौजूदगी में होगी ज्वाइनिंग होगी।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H