शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे की समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को आयोजन को सफल बनाने के निर्देश दिए। ‘राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस’ पर 24 अप्रैल को प्रधानमंत्री मोदी रीवा आएंगे। इस दिन पंचायती राज संस्थाओं और ग्रामीण विकास के लिए ऐतिहासिक होगा। 4 लाख 11 हजार हितग्राहियों को गृह प्रवेश करवाएंगे। प्रधानमंत्री जल जीवन मिशन के 7 हजार 573 करोड़ के कार्यों का शिलान्यास करेंगे।

गर्मी में होने वाली परेशानियों को लेकर सीएम एक्टिव

आधा दर्जन विभागों की मुख्यमंत्री शिवराज बैठक लेंगे। प्रदेश में गर्मी को लेकर की गई व्यवस्थाओं के संबंध में मुख्यमंत्री बैठक करेंगे। गर्मी में पेयजल को लेकर PHE, नगरीय विकास एवं आवास विभाग और पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की बैठक लेंगे। बिजली वितरण को लेकर ऊर्जा विभाग की बैठक लेंगे। आग दुर्घटना को लेकर गृह विभाग, नगरीय प्रशासन विभाग, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग और वन विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। गर्मियों में स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर चिकित्सा शिक्षा विभाग और आयुष विभाग के साथ बैठक करेंगे। बैठक शाम 5 बजे मंत्रालय में होगी।

मध्यप्रदेश में नगरीय क्षेत्रों के भूमिहीनो को पट्टा देगी सरकार

दिसंबर 2020 तक सरकारी भूमि पर काबिज व्यक्तियों को पट्टा मिलेगा। 31 दिसंबर 2020 तक सरकारी जमीन पर आवास बनाकर रह लोगों को आवासीय पट्टा दिया जायेगा। नगरीय विकास एवं आवास विभाग अभियान चलाकर ऐसे व्यक्तियों को चिह्नित करेगा। अभी तक 31 दिसंबर 2014 तक शासकीय भूमि पर आवास या झुग्गी बनाकर रहने वालों को पट्टे देने का प्रावधान था, जिसके लिए वर्ष 2016 में सर्वे कराया गया था। नगरीय विकास एवं आवास विभाग के पात्रता अवधि बढ़ाने के प्रस्ताव को राज्यपाल की मंजूरी के बाद सरकार ने राजपत्र में प्रकाशित की अधिसूचना जारी की है।

बीजेपी के गढ़ पर कांग्रेस की नजर

बीजेपी के गढ़ पर कांग्रेस की नजर है। उज्जैन की दोनों शहरी सीटों पर दिग्विजय सिंह आज दौरा करेंगे। दोनों सीटों पर लंबे समय से कांग्रेस ने नहीं चखा है जीत का स्वाद। उज्जैन उत्तर और उज्जैन दक्षिण विधानसभा क्षेत्रों में कांग्रेस के मंडलम सेक्टर की बैठक लेंगे। दिग्विजय कांग्रेस के सभी प्रकोष्ठों, विभागों की भी बैठक लेंगे। वे कार्यकर्ताओ को एक्टिव करेंगे। हार के कारणों का पता लगाएंगे। दिग्विजय के तीन दिवसीय दौरे का आज आखिरी दिन है।

मध्यप्रदेश में मौसम का उतार चढ़ाव

प्रदेश में कहीं गर्मी तो कहीं हल्की बारिश हो रही है। खजुराहो में रिकॉर्ड तोड़ गर्मी पड़ रही है। खजुराहो में तापमान 44.5 डिग्री पहुंचा है। प्रदेश के कई जिलों में गरज चमक के साथ हल्की बारिश के आसार है। नर्मदापुरम, भोपाल, जबलपुर एवं शहडोल संभागों में बारिश के आसार है। खंडवा, बुरहानपुर, बडवानी, खरगोन, धार, इंदौर, सागर, पन्ना, सतना, शाजापुर एवं दमोह जिलों में बारिश की संभावना है। प्रदेश में अधिकतम तापमान 40 डिग्री तक पहुँचा है।

कई इलाकों में आज बिजली गुल

राजधानी के कई इलाकों में आज बिजली गुल रहेगी। मेन्टेन्स के चलते 6 घण्टे तक बिजली कटौती रहेगी। सुबह 9 से दोपहर 3 बजे तक बिजली कम्पनी मेंटेनेंस करेगी। प्रभावित क्षेत्रों में मालवीय नगर, पत्रकार भवन, एमएलए हाउस, बैरागढ़ मंडी, ओम नगर, जनकपुरी और आसपास के इलाका शामिल है।

स्वच्छता में नंबर वन फिर बनेगा एमपी!

मुख्यमंत्री शिवराज ने खुद मोर्चा संभाला है। स्वच्छता सर्वेक्षण 2023 की तैयारियों की समीक्षा करेंगे। संभागीय आयुक्तों और जिला क्लेक्टरों के साथ बैठक करेंगे। वीसी के जरिए मुख्यमंत्री अधिकारियों से संवाद करेंगे। बैठक शाम 4 बजे मंत्रायल में होगी।स्वच्छता टीम अगले महीने नगरीय निकायों का सर्वे करेगी। एक महीने तक स्वच्छता टीम का सर्वे चलेगी। कचरा प्रबंधन, कचरा संग्रहण स्थल पर सूखा और गीला कचरा अलग अलग करने को लेकर सर्वे होगा।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus