राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज चार बैठकें बुलाई है। सभी बैठकें मुख्यमंत्री निवास में होगी।
3.30 बजे इलेक्ट्रॉनिक मैन्युफैक्चरिंग टास्क फोर्स की बैठक होगी। बैठक में औद्योगिक नीति और निवेश प्रोत्साहन की समीक्षा करेंगे। 4 बजे आईएमआर एमएमआर टास्क फोर्स की बैठक में स्वास्थ्य और महिला बाल विकास के कामों की समीक्षा होगी। 4.30 बजे स्टैटिस्टिकल कमीशन की बैठक में योजना आर्थिक और सांख्यिकी विभाग की समीक्षा होगी। शाम 5 बजे फूड सेफ्टी कमीशन की बैठक होगी।
बीजेपी की सुशासन यात्रा आज पहुंचेगी भोपाल
9 राज्यों के 33 युवा मोर्चा पदाधिकारियों की यात्रा से सीएम शिवराज सिंह और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा से मुलाकात करेंगे। यात्रा में मंडल, जिला, प्रदेश स्तर के युवा मोर्चा पदाधिकारी शामिल हैं। यात्रा में बिहार, उत्तरप्रदेश, पंजाब, राजस्थान, जम्मू-कश्मीर, झारखंड, असम, आंध्रप्रदेश और महाराष्ट्र के 33 प्रतिनिधि शामिल है।
3 दिन तक छिंदवाड़ा दौरे पर रहेंगे कमलनाथ
पीसीसी चीफ कमलनाथ विधानसभा चुनाव की तैयारियां की समीक्षा करेंगे। छिंदवाड़ा की सीटों पर बीजेपी की पैनी नजर है।
गृहमंत्री अमित शाह, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह छिंदवाड़ा में चुनाव प्रचार कर चुके हैं।
मप्र में लगातार बढ़ रहा कोरोना
प्रदेश में बीते 24 घंटे में कोरोना के 65 नए केस आए है। सबसे ज्यादा केस राजधानी भोपाल में 17 नए मरीज मिले हैं। भोपाल में एक्टिव मरीजों की संख्या 120 हो गई है। इसी तरह ग्वालियर 13, सागर 11, इंदौर 9, खंडवा- राजगढ़ 4-4, आगर मालवा-सतना-सीहोर 2 -2 और रायसेन में 1 नया मरीज सामने आया है। प्रदेश में एक्टिव केस 369, पॉजिटिव रेट 10 के पार है। बीते 24 घंटे में 627 सैम्पल्स की जांच हुई है। 42 लोग स्वस्थ हुए हैं।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक