राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एक दिवसीय प्रवास पर आज (एक सितंबर) को सीधी जाएंगे। यहां वे 176 करोड़ से अधिक के विकास कार्यों का शिलान्यास एवं लोकार्पण करेंगे। 24 करोड़ 8 लाख 84 हजार लागत के 100 बिस्तरीय सिविल अस्पताल रामपुर नैकिन का शिलान्यास करेंगे। 38 करोड़ 39 लाख से बन रहे सीएम राइज विद्यालय मझौली, 31 करोड़ 91 लाख 81 हजार से बनने वाले सीएम राइज विद्यालय कुसमी, 35 करोड़ 56 लाख लागत के सीएम राइज विद्यालय रामपुर नैकिन का शिलान्यास करेंगे। 31 करोड़ 15 हजार लागत के कन्या शिक्षा परिसर कुसमी, एक करोड़ 23 लाख 20 हजार लागत के शासकीय हाई स्कूल पांड, 87.25 लाख लागत के सीधी में सामुदायिक भवन निर्माण का शिलान्यास करेंगे।
कमलनाथ की आज नीमच में जनसभा
मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ शुक्रवार को सुबह 10.15 बजे वायुयान से नीमच हवाई पट्टी पर उतरेंगें। हवाई पट्टी पर कमलनाथ का जिला कांग्रेस की ओर से स्वागत किया जाएगा। स्वागत के बाद सुबह 10.30 बजे हवाई पट्टी के समीप नए सर्किट हाउस पर जिला कांग्रेस की ओर से आयोजित पत्रकार वार्ता में शामिल होंगे। पत्रकार वार्ता के बाद कमलनाथ सुबह 10.55 बजे प्राइवेट बस स्टैंड से रोड शो प्रारंभ करेंगें। रोड शो फव्वारा चौक, टैगोर मार्ग, विजय टॉकीज चौराहा होते हुए कांग्रेस कार्यालय गांधी भवन के सामने से टाउन हॉल पहुंचेगा। रोड शो के दौरान कमलनाथ का मार्ग में जगह-जगह स्वागत अभिनंदन किया जाएगा। टाउन हाल में सुबह 11.35 बजे आयोजित कार्यक्रम में जिले के मंडलम् एवं सेक्टर प्रभारियों की परिचर्चा में कमलनाथ भाग लेंगें। टाउन हॉल के कार्यक्रम के बाद कमलनाथ सुबह 11.55 बजे दशहरा मैदान पहुंचकर वहां आयोजित विशाल जनसभा को संबोधित करेंगें।
कांग्रेस चुनाव स्क्रीनिंग कमेटी के चेयरमैन एमपी में डालेंगे डेरा
आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए कांग्रेस चुनाव की तैयारियों में जुट गई हैं। कांग्रेस चुनाव स्क्रीनिंग कमेटी के चेयरमेन मध्य प्रदेश में 1 से 5 सितंबर तक डेरा डालेंगे। भंवर जितेंद्र सिंह 1 सितंबर शाम 4.15 बजे भोपाल पहुंचेंगे। 2 सितंबर को जिला कांग्रेस अध्यक्ष, सचिव, प्रभारी और आब्जर्वर की संयुक्त बैठक लेंगे। 3 सितंबर को प्रदेश चुनाव समिति और वरिष्ठ नेताओं की बैठक, 4 सितंबर को प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में विधायक, पूर्व विधायक सांसद, पूर्व सांसद, मप्र कांग्रेस के अभा कांग्रेस कमेटी के प्रतिनिधियों की मीटिंग और 5 सितंबर को प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में ही कार्यकर्ता की ओपन बैठक लेंगे।
बीजेपी की दूसरी सूची के पैनल आज होंगे फाइनल
मध्यप्रदेश में भी विधानसभा चुनाव में सरगर्मी बढ़ रही है। नेता और सियासी दल जनता के दरबार में अपनी उपलब्धियां बताने और विरोध पक्ष की खामियां गिनाने में लगे हुए हैं। बीजेपी ने अपनी पहली लिस्ट जारी की थी जिसमें 39 सीटों के लिए प्रत्याशी घोषित किए गए थे। अब उसकी दूसरी लिस्ट का इंतजार है जो जल्द ही आने की संभावना है। इसके अलावा जन आशीर्वाद यात्रा के प्लान पर भी चर्चाबीजेपी कोर कमेटी की बैठक में आज की जाएगी। शाम 5 बजे बीजेपी प्रदेश कार्यालय में बैठक आयोजित की गई है।
राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिवप्रकाश, प्रदेश चुनाव प्रभारी और केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव, चुनाव प्रबंधन समिति संयोजक नरेंद्र सिंह तोमर, प्रदेश सह चुनाव प्रभारी अश्वनी वैष्णव, प्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव, सीएम शिवराज सिंह, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, फग्गन सिंह कुलस्ते, प्रहलाद पटेल, प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा शामिल होंगे।
चुनावी कामकाज को लेकर होगी बैठक में चर्चा
दूसरी लिस्ट में कई सेट पर सिंगल नाम तय होंगे। वहीं कुछ सीटों पर 2-3 नामों के पैनल पर मुहर लगेगी। जन आशीर्वाद यात्रा की व्यवस्थाओं को लेकर भी होगी चर्चा। कौन से नेता किस रूट पर किस समय रहेंगे मौजूद किधर करेंगे सभा सब नाम तय होंगे।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक