शब्बीर अहमद, भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज सोमवार को जबलपुर और सीधी जिले के दौरे पर रहेंगे। सीएम बघराजी और बरगी नगर में आदिवासी और महिला सम्मेलन में शामिल होंगे। साथ ही आवासीय भू-अधिकार विकास पत्र का भी वितरण करेंगे। मुख्यमंत्री सबसे पहले दोपहर 1:15  बजे जिले के कुंडम विकासखण्ड के ग्राम बघराजी पहुंचेंगे जहां वह स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री बघराजी में महिलाओं का महा सम्मेलन कार्यक्रम में शामिल होंगे। उनके साथ जिले के प्रभारी मंत्री गोपाल भार्गव भी मौजूद रहेंगे।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सोमवार की दोपहर 1.25 बजे सीधी जिले के चुरहट विधानसभा के रामपुर नैकिन पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्टेडियम में प्रधानमंत्री उज्जवला योजना, लाडली बहना गैस रिफिल योजना हितग्राही सम्मेलन में शामिल होंगे और सभा को संबोधित करेगे।

दिल्ली में कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक आज

दिल्ली में सोमवार यानी आज कांग्रेस वर्किंग कमेटी (CWC) की बैठक होगी। सूत्रों के मुताबिक मीटिंग में महिला आरक्षण अधिनियम और जाति-आधारित जनगणना जैसे मुद्दों पर चर्चा होगी। हालांकि, अभी तक आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है कि किन-किन मुद्दों को लेकर मीटिंग बुलाई गई है। CWC की मीटिंग में 5 राज्यों के विधानसभा चुनाव और लोकसभा चुनाव को लेकर ररणनीति भी बनाई जा सकती है। मध्य प्रदेश से दिग्विजय सिंह कमलेश्वर पटेल, मीनाक्षी नटराजन बैठक में शामिल होंगे। 

डिप्टी कलेक्टर निशा बांगरे की पैदल न्याय यात्रा पहुंचेगी भोपाल

इस्तीफा देकर न्याय पद यात्रा पर निकली डिप्टी कलेक्टर निशा बांगरे की यात्रा आज राजधानी भोपाल पहुंचेगी। बांगरे एमपी नगर स्थित अंबेडकर प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगी। जिसके बाद सीएम हाउस के बाहर आमरण अनशन करेंगी। दरअसल, निशा आमला विधानसभा सीट से चुनाव लड़ना चाहती हैं। इसके लिए उन्होंने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है लेकिन तीन महीने से अधिक का समय बीत जाने के बाद भी सरकार ने उनका इस्तीफा स्वीकार नहीं किया है। ऐसे में निशा न्याय यात्रा पर निकली हैं।

उन्होंने अपनी यात्रा 28 सितंबर को आमला से शुरू की थी। उनकी ये यात्रा बोरी, सारणी, सलैया, शाहपुर, केसला, नर्मदापुरम, सलकनपुर, बुधनी, जैत, शाहगंज ओब्दुल्लाहा गंज और से मंडीदीप होते हुए भोपाल पहुंच रही है। पहली बार है जब कोई शासकीय अधिकारी अपना इस्तीफा स्वीकार करवाने के लिए इस तरह न्याय यात्रा पर निकला है। इधर निशा की यह यात्रा सरकार के लिए भी बड़ी चुनौती बन गई है। 

MP MORNING

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus