मनीषा त्रिपाठी, भोपाल। मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान पूरा हो चूका है, प्रदेश के दिग्गज समेत सभी प्रत्याशियों की किस्मत EVM में कैद हो गई है जिसका फैसला 3 दिसंबर को आएगा। लेकिन मतदान के बाद भी सीएम शिवराज आराम फरमाते नजर नहीं आ रहे है। मुख्यमंत्री आज नरसिंहपुर दौरे पर रहेंगे। यहां वे 1 बजे एक स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होंगे।
छठ पर्व का तीसरा दिन, डूबते सूर्य को अर्घ्य देंगी व्रतधारी
भोजपुरी समाज के लोगों की आस्था का प्रमुख महापर्व छठ का आज तीसरा दिन है। राजधानी भोपाल में छठ महापर्व को मनाने की तैयारियां जोरों पर है। शहर की शीतलदास की बगिया, खटलापुरा, रानी कमलपाति घाट, भेल बरखेड़ा सहित 50 से अधिक विसर्जन घाट पर चाक चौबंद व्यवस्था की गई है। कुंडों पर आज एक लाख से अधिक व्रतधारी विधि-विधान से पूजा-अर्चना कर डूबते सूर्य को अर्घ्य देंगी।
क्रिकेट का महासंग्राम आज, भारत की जीत के लिए चल रहा हवन पूजन का दौर
वर्ल्ड कप क्रिकेट में आज अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच फाइनल मैच खेला जाएगा। वहीं इस मैच को लेकर पूरे देश में उत्साह नजर आ रहा है। राजधानी भोपाल समेत जगह-जगह हवन पूजन का दौर भी जारी है। भोपाल में सुबह 10 बजे संस्कृति बचाओ मंच भी रुद्राभिषेक कर भारत की जीत के लिए प्रार्थना करेगा। 2011 के बाद भारत वर्ल्ड कप फाइनल खेल रहा है। सभी को जीत का इंतजार है। वहीं इस मैच का पीएम मोदी के साथ ऑस्ट्रेलिया के डिप्टी पीएम रिचर्ड मार्ल्स भी लुत्फ उठाएंगे। इस दौरान भारत की वायु ताकत का भी प्रदर्शन होगा। लड़ाकू विमान सूर्यकिरण की कलाबाजी लोगों को देखने को मिलेगी।
मतदान के बाद बीजेपी और कांग्रेस में जारी मंथन का दौर
मध्य प्रदेश में में मतदान की प्रक्रिया पूरी होने के बाद कांग्रेस-भाजपा दोनों ही दलों ने हार-जीत के अंकगणित पर मंथन करना शुरू कर दिया है। सभी सीटों से पार्टियां डाटा जुटा रही है। इसके साथ ही वोटिंग के दिन के माहौल का भी एनालिसिस हो रहा है। एक तरफ जहां बीजेपी हर सीट के गणित को खंगालने में लगी हुई है, तो दूसरी तरफ कांग्रेस भी हर सीट का डाटा एनालिसिस करने में जुटी हुई है। अधिकारियों और कर्मचारियों के रवैए की भी कांग्रेस रिपोर्ट तैयार कर रही है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक