अमृतांशी जोशी, भोपाल। मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान के आज के कार्यक्रम इस प्रकार है। सीएम शिवराज 11.50 बजे जम्बूरी मैदान पहुंचेंगे। वे प्रस्फुटन समितियों, नवांकुर संस्थाओं, मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास पाठ्यक्रम के मेंटर्स एवं स्वैच्छिक संगठनों के राज्य स्तरीय सम्मेलन में शामिल होंगे। दोपहर 3:15 पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान छिंदवाड़ा पहुंचेंगे। सीएम शिवराज आज तमिलनाडु भी जाएंगे। रात 8 बजे एयरपोर्ट चेन्नई पहुंचेंगे। सीएम तमिलनाडु में ही रात्रि विश्राम करेंगे।
प्रस्फुटन समितियों और स्वैच्छिक संगठनों का महाकुंभ
भोपाल में प्रदेशभर की प्रस्फुटन समितियों और स्वैच्छिक संगठनों का आज महाकुंभ होगा। स्वैच्छिक संगठनों के 35 हजार से भी अधिक प्रतिनिधियों का राज्य स्तरीय सम्मेलन में शामिल होंगे। भोपाल के जम्बूरी मैदान में आयोजित सम्मेलन में प्रदेशभर की प्रस्फुटन समितियों, नवांकुर संस्थाओं, परार्शदाताओं और स्वैच्छिक संगठन शामिल होंगे। प्रदेश के विकास में प्रस्फुटन समितियों एवं स्वैच्छिक संगठनों के कार्यो और महत्वपूर्ण योगदान को देखते हुए प्रदेश में आयोजित सम्मेलन में प्रदेश के विकास में किस प्रकार स्वैच्छिक संगठनों का सहयोग मिल सके इसको लेकर भी चर्चा करेंगे। प्रदेश विकास की योजनाओं/कार्यक्रमों के क्रियान्वयन के लिए प्रस्फुटन समिति काम करती है।
राजधानी में आज राष्ट्रवादियों की चौपाल
राजधानी में आज राष्ट्रवादी सोशल मीडिया इंफ्ल्यूएंसर और नेता जमा होंगे। भोपाल में आज डिजिटल हिंदू कॉनक्लेव का आयोजन होगा। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिव प्रकाश और प्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव भी स्पीकर के रूप में शामिल होंगे। संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा भी मौजूद रहेंगे। हिंदुत्व और राष्ट्रहित के विभिन्न विषयों पर चर्चा होगी। राष्ट्रवादी ताक़तों का एकीकरण राष्ट्रीय विचार का सशक्तिकरण, राष्ट्रीय पुर्नवैभव का जागरण जैसे विषयों को लेकर चर्चा होगी। राष्ट्रवाद को लेकर कई दिग्गज मंथन करेंगे। भोजशाला और कई अन्य विषयों पर भी चर्चा होगी। प्रशासन अकादमी में कार्यक्रम होगा।
आदिवासियों की मौत पर सियासत जारी
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ आज महू और खरगोन जाएंगे। वे दोनों पीड़ित परिवार से मुलाकात करेंगे। महू के माधवपुरा गांव में पीड़ित परिवार से मुलाकात करेंगे। महू के बाद खरगोन के गांव वासली कुंडिया में जाकर भी पीड़ित परिवार से मुलाकात करेंगे। सुबह 10.45 पर कमलनाथ महू पहुंचेंगे। 11:45 पर खरगोन जाएंगे। कांग्रेस विधायकों का दल भी कमलनाथ के साथ मौजूद रहेगा। हाल ही में कांग्रेस के विधायक मिलने पहुंचे थे। जांच रिपोर्ट भी तैयार की जा रही है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक