अमृतांशी जोशी, भोपाल। सीएम शिवराज का मिशन निवेश के तहत आज बड़े उद्योगपतियों के साथ मुलाकात करेंगे। शाम 5.40 बजे सीएम हाउस में मुलाक़ात होगी। बैठक में जनवरी में होने वाले इन्वेस्टर समिट की सीएम शिवराज जानकारी देंगे।

सीएम शिवराज सरकार के कामों की ब्रांडिंग के लिए आज जनसंपर्क विभाग की बैठक करेंगे। चुनाव से पहले प्रचार प्रसार को और ज्यादा तेज करने की तैयारी है। गलत खबरों को फैलने से रोकने के लिए भी विभाग काम करेगा। विभाग को और भी ऐक्टिव मोड में जाने के निर्देश देंगे। शाम को छह बजे जनसम्पर्क विभाग की बड़ी बैठक होगी।

भारतीय जनता युवा मोर्चा की बड़ी बैठक आज होगी। प्रदेश अध्यक्ष, मुख्यमंत्री, संगठन महामंत्री बैठक लेंगे। प्रदेश स्तरीय बैठक में नए युवाओं को जोड़ने की रणनीति बनेगी। मंडल स्तर पर संगठन को मजबूत बनाने में भाजयुमो जुटी है। सरकारी योजनाओं को आम जनता तक पहुंचाने की जिम्मेदारी युवाओं को दी गई है।

मध्यप्रदेश में भारत जोड़ो यात्रा को लेकर तैयारियां अंतिम दौर में है। इसी कड़ी में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ आज मैराथन बैठक करेंगे। सभी प्रभारियों से तैयारियों पर विस्तृत चर्चा करेंगे। भारत जोड़ो यात्रा 23 नवंबर को बुरहानपुर से मध्यप्रदेश इंटर करेगी। मध्यप्रदेश में यात्रा को सफल बनाने की कोशिश में पीसीसी जुटी है। हिंदुत्व छवि को भुनाने एवं इंदौर के कार्यक्रम को लेकर चर्चा होगी।

एमपी में ठंड ने पिछले पांच साल का रिकॉर्ड तोड़ा है। एमपी के पांच शहरों में शीतलहर चलने का अलर्ट जारी। जबलपुर, बैतूल, खरगोन, सिवनी और छतरपुर में शीतलहर का अलर्ट जारी किया गया है। पिछले 24 घंटे में सबसे कम तापमान खजुराहो में 6 डिग्री दर्ज किया गया। 25 नवंबर के बाद कड़ाके की ठंड पड़ने की संभावना है।
सबसे सर्द रात वाले इलाकों में बैतूल, खरगोन, पचमढ़ी, ग्वालियर, दतिया और रायसेन रहे। भोपाल का रात में 12 डिग्री तक पारा गिरा है। सीजन में पहली बार प्रदेश भर में दिन का पारा 30 डिग्री से नीचे आया है। सुबह-शाम और रात में ठिठुरन बढ़ने लगी है।

प्रशासक नियुक्ति के विरोध में 13 मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर्स आज काली पट्टी बांध कर काम करेंगे। सरकार को 24 घंटे अल्टीमेटम दिया गया है। मांगे नहीं मानी गई तो 22 से अनिश्चित कालीन हड़ताल करेंगे। प्रदेश सरकार कैबिनेट में मेडिकल कॉलेज में प्रशासक की नियुक्ति करने का प्रस्ताव ला रही है।

एमपी में माध्यमिक शिक्षकों की भर्ती आज से शुरू हो रही है। आज उम्मीदवारों के डॉक्यूमेंट्स वेरिफाइड होगा। डीपीआई के निर्देश पर 6539 पदों के लिए डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन होगा। उम्मीदवारों का सत्यापन 21 से 30 नवंबर तक होगा। माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा-2018 में पास हुए उम्मीदवारों की भर्ती होगी। उम्मीदवारों की मेरिट के आधार पर नियुक्ति की जाएगी। 6539 पदों पर माध्यमिक शिक्षक की भर्ती होगी। 1539 पदों पर जनजातीय कार्य विभाग में और 5 हजार पदों पर स्कूल शिक्षा विभाग में भर्ती होगी। दिसंबर में मेरिट सूची जारी होगी, जिसके बाद स्कूल का चुनाव होगा और फरवरी में जॉइनिंग प्रक्रिया होगी।

इज्तिमा का चौथा और अंतिम दिन आज है। अंतिम दिन तक 15 लाख से अधिक लोग शामिल होंगे। आज सामूहिक दुआ होगी। मंच से धर्मगुरु तकरीरें करेंगे। 73वें आलमी तब्लीगी इज्तिमा में देशभर से जमातें आई हैं। इज्तिमे के लिए ईंटखेड़ी में मिनी शहर बसा है। स्वच्छता का संदेश देने के उद्देश्य से पहली बार सिर्फ वेज खाना परोसा गया।

Read More: श्रद्धा हत्याकांड के बाद एमपी में लव जिहाद सर्चिंग अभियानः बजरंग दल ने होटल, कैफे में दी दबिश, इधर 10 तोला सोना और 5 लाख नकदी पार, चोरी की वारदात CCTV में कैद

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus